

बिलासपुर। साउथ ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे (SECR) की बॉक्सिंग टीम ने 79वीं पुरुष एवं 18वीं महिला ऑल इंडिया इंटर रेलवे बॉक्सिंग प्रतियोगिता में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए नया कीर्तिमान रचा है। यह प्रतियोगिता 23 से 27 अक्टूबर 2025 तक गुवाहाटी में आयोजित की गई, जिसमें देशभर के विभिन्न रेलवे जोनों की टीमों ने हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता में साउथ ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे की महिला बॉक्सिंग टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 5 स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) जीतकर ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। यह पहला अवसर है जब साउथ ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे ने इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी को जीता है।

महिला खिलाड़ियों के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन ने न केवल पूरे बिलासपुर शहर को गौरवान्वित किया है, बल्कि पूरे रेलवे खेल जगत में SECR का नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज करा दिया है।

वहीं पुरुष वर्ग में भी साउथ ईस्टर्न रेलवे के खिलाड़ी आनंद डागर ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।
इस अभूतपूर्व सफलता का श्रेय टीम के कोच श्री वाय. नागू राव और सहायक कोच श्री ईश्वर राव को जाता है, जिनके कुशल मार्गदर्शन और खिलाड़ियों के अथक परिश्रम से साउथ ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे बॉक्सिंग टीम आज देशभर में अपनी पहचान बना चुकी है।

रेलवे प्रशासन और खेल प्रेमियों ने इस उपलब्धि पर टीम के सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और सहयोगियों को हार्दिक बधाई दी है।
यह सफलता साउथ ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे के लिए गौरवपूर्ण क्षण है, जिसने बिलासपुर सहित पूरे रेलवे परिवार का मान बढ़ाया है।
