
आकाश दत्त मिश्रा

कोविड-19 संक्रमण के कारण विगत 2 वर्षों से बाधित यदु ठेठवार समाज पंडरिया के यदुवंशियों की बैठक यदु जलेश्वर महादेव डॉगरिया श्री राम मंदिर के प्रांगण में आयोजित की गई। इस दो दिवसीय बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। इस बैठक में 140 से अधिक यदुवंशी शामिल हुए। पंडरिया क्षेत्र के यदुवंशियों ने समाज को संगठित और विकास की ओर अग्रसर करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए। संगठन के साथ युवा पीढ़ी को जोड़ने का भी अभूतपूर्व निर्णय लिया गया, जिसके तहत संगठन में समाज के 18 से 35 वर्ष के युवाओं को जोड़ने का अभियान आरंभ किया जाएगा। इसके लिए 24 अप्रैल रविवार सुबह 10:00 बजे डोगरिया जलेश्वर महादेव घाट पर बैठक का आयोजन किया जा रहा है। इस बैठक में सभी यदुवंशियों को शामिल होने का आमंत्रण प्रेषित किया गया है, विशेषकर उम्र 18 से 35 वर्ष के युवाओं पर फोकस है, जिन्हें समाज अपना नेतृत्व सौंपना चाहता है। इसे लेकर यदु ठेठवार समाज उत्साहित नजर आ रहा है।

