

बिलासपुर।
पुराना हाईकोर्ट रोड स्थित केनरा बैंक के बाहर चोरों ने बैंक आए ग्राहक की कार का शीशा तोड़ दिया। हालांकि उन्हें कार के अंदर से कुछ हाथ नहीं लगा। मौके पर मौजूद लोगों की नजर पड़ते ही आरोपी मौके से भाग निकले। घटना के बाद पीड़ित ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, लेकिन कार कैमरे की पहुंच से दूर खड़ी होने के कारण आरोपी कैमरे में कैद नहीं हो सके।
गुलाब नगर निवासी पी.एन. मौर्या, जो व्यापारी हैं, शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे अपने बहनोई की कार से केनरा बैंक पहुंचे थे। बैंक के सामने पार्किंग की जगह न मिलने पर उन्होंने पुराना हाईकोर्ट बिल्डिंग के सामने सड़क किनारे कार खड़ी की थी। करीब 20 मिनट बाद जब वे बैंक से बाहर आए तो देखा कि ड्राइवर साइड का शीशा टूटा हुआ है।
आसपास पूछताछ करने पर लोगों ने बताया कि इसी स्थान पर पहले भी चोरी और लूट की कोशिश हो चुकी है। बैंक की एक महिला कर्मचारी ने बताया कि करीब एक माह पहले भी एक उपभोक्ता से लूट की कोशिश हुई थी, लेकिन पर्याप्त साक्ष्य और शिकायतकर्ता की सहमति न होने के कारण थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं की जा सकी।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, मगर किसी प्रत्यक्षदर्शी ने कुछ स्पष्ट नहीं बताया। फिलहाल पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे निजी प्रतिष्ठानों के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है।
स्थानीय लोगों ने बैंक परिसर और पुराना हाईकोर्ट रोड पर सीसीटीवी कैमरे और गश्त बढ़ाने की मांग की है ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।
