
कैलाश यादव

गुरुवार को बिलासपुर प्रेस क्लब के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में आशीर्वाद पैनल ने अपने विरोधियों का सुपड़ा साफ कर यह स्पष्ट संदेश दिया है कि पिछले कार्यकारिणी की कार्यशैली को प्रेस क्लब सदस्यों ने पूरी तरह खारिज कर दिया है । नकारात्मक राजनीति करने वालों को समाज के सजग प्रहरी पत्रकारों ने मुंहतोड़ जवाब दिया पहले है। आशीर्वाद पैनल से कार्यकारिणी सदस्य के रूप में गोपी डे और कोषाध्यक्ष के रूप में प्रतीक वासनिक निर्विरोध चुनाव जीत चुके थे । इसके बाद गुरुवार को हुए मतदान में इरशाद अली के नेतृत्व में आशीर्वाद पैनल के सभी सदस्यों ने बड़ी जीत दर्ज की है। सबकी नजर अध्यक्ष पद के मुकाबले पर टिकी हुई थी, जिसमें अपेक्षा अनुरूप इरशाद अली ने अपने प्रतिद्वंदी विजय क्रांति तिवारी,मनोज दुबे और निर्मल माणिक को परास्त किया। इरशाद अली को 248 वोट मिले, तो वहीं विजय क्रांति तिवारी 58, मनोज दुबे को 1 क और निर्मल माणिक 64 को वोट प्राप्त हुए। इस तरह इरशाद अली ने 184 वोट से जीत दर्ज की। 6 वोट निरस्त किए गए ।


इससे पहले हुई गणना में आशीर्वाद पैनल के संजीव पांडे ने रमन किरण को 191 वोट से हराया । सहसचिव पद के लिए आशीर्वाद पैनल के दिलीप जगवानी ने राजेन्द्र ठाकुर को 107 वोट से परास्त किया। सचिव पद के लिए दिलीप यादव 94 वोट से जीते। शैलेंद्र पाठक और संदीप करिहार को हार का सामना करना पड़ा।
एक लंबे अंतराल के बाद बिलासपुर प्रेस क्लब में किसी एक पैनल से ही सभी प्रत्याशी चुनकर आए हैं, जिससे यह अपेक्षा की जा रही है कि अब बिलासपुर प्रेस क्लब के सदस्य पत्रकारों की अपेक्षाएं पूरी होगी। इससे पहले अलग-अलग पैनल से प्रत्याशी होने से 2 साल का कार्यकाल आपसे खींचतान में ही चला गया । वहीं जमीन आवंटन का मुद्दा भी हमेशा से विवादों में रहा। अपेक्षा है कि इस बार भूमिहीन पत्रकार साथियों की बड़ी मांग जल्द ही पूरी होगी।

इधर आशीर्वाद पैनल के एक तरफा जीत के बाद जश्न का दौर शुरू हो गया । सभी ओर से बधाइयों तांता लगा हुआ है। ढोल ताशा स, फूल मालाओं के साथ विजेताओं का स्वागत कर जुलूस निकाला गया है।
