

सरकारी स्कूल और बॉक्सिंग रिंग में मुर्गा-शराब पार्टी से बवाल मच गया है। बिलासपुर जिले के सरकारी स्कूल के मध्यान्ह भोजन के किचन में चिकन बनाकर पार्टी करने का मामला मस्तूरी ब्लाक के रहटा टोर प्राइमरी स्कूल से सामने आया है।
बताया जा रहा है कि यहां एक अन्य स्कूल के हेड मास्टर ऑफीशियली अतिथि शिक्षक बनकर पहुंचे थे, जहां उनकी मेहमान नवाजी में शराब और चिकन की पार्टी की गई। इस दौरान नशे में गाली गलौज करने की भी बात सामने आ रही है। मामले के प्रकाश में आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने हेडमास्टर और टीचर को सस्पेंड कर दिया है।

यह घटना 7 अक्टूबर की बताई जा रही है, जहां ऑडिट के नाम पर मानिक चौरी मिडिल स्कूल के हेड मास्टर गोपीलाल मार्शल पहुंचे थे। उनकी मेहमान नवाजी के बहाने हेड मास्टर राजेश्वर मरावी और सहायक शिक्षक मनोज नेताम ने मुर्गा पार्टी का आयोजन किया, जिसमें स्कूल के शिक्षकों को भी शामिल किया गया।
मध्यान भोजन बनाने वाले रसोइयों से चिकन बनवाया गया। सभी ने कार्यालय कक्ष में बैठकर शराब पी। बताते हैं कि शराब के नशे में शिक्षकों ने स्कूली बच्चों से गाली गलौज भी की। इन्हीं बच्चों ने मामले का भांडा फोड़ दिया ।
आरोप यह भी है कि विकासखंड के शिक्षा अधिकारी इस मामले को दबाने का प्रयास करते रहे लेकिन कलेक्टर के संज्ञान में आने के बाद बीईओ ने हेडमास्टर समेत तीन शिक्षकों राजेश्वर मुरारी, मनोज नेताम को सस्पेंड कर दिया है, जबकि हेड मास्टर गोपीलाल मार्शल और अन्य शिक्षको के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
रेलवे से भी आया मिलता जुलता मामला

इधर बिलासपुर के एससीआर जोन के बॉक्सिंग रिंग में भी स्पोर्ट्स ऑफिसर ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया , जहां जमकर शराब और कबाब परोसी गई। कहते हैं कि अन्य अधिकारियों ने भी बॉक्सिंग रिंग पर बैठकर खूब शराब पी और नॉनवेज खाया । इस पार्टी की तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है , जिस पर खिलाड़ियों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि वे बॉक्सिंग रिंग की पूजा करते हैं जिसे अवसरों ने मयखाना बना दिया।

तस्वीरों में दिख रहा है कि मैट के ऊपर मछली चिकन रखा हुआ है। आरोप है कि बिना अनुमति के जोन के स्पोर्ट्स प्रभारी ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है। बताया जा रहा है कि बिलासपुर रेलवे जोन के स्पोर्ट्स सेल प्रभारी श्रीकांत पहाड़ी ने अपना और साथी कोच देवेंद्र यादव का जन्मदिन बॉक्सिंग क्लब में मनाया था, जिसमें कई साथी कोच और खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया था। इस मौके पर सभी ने मछली फ्राई और चिकन खाया, साथ ही बीयर और शराब पी। यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक हो गई है। इस पर खिलाड़ी आपत्ति जता रहे हैं ।
इस पार्टी में बॉक्सिंग कोच नागू के अलावा देवेंद्र यादव, सुमित, श्रवण बिश्नोई, नितिन शाक्या, विकास ठाकुर आदि नजर आ रहे हैं।

इस मामले के प्रकाश में आने के बाद सीनियर डीसीएम अनुराग कुमार सिंह ने मामले की जांच करने और कार्रवाई की बात कही है।
