एनडीपीएस एक्ट के तहत फरार आरोपी गिरफ्तार, तखतपुर पुलिस की कार्रवाई

बिलासपुर। तखतपुर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपी सूरज महाड़ा उर्फ सूरज कसेर पिता शेषदेव कसेर (उम्र 32 वर्ष), निवासी जनकपुर रोड, तखतपुर है।

थाना तखतपुर पुलिस के अनुसार, दिनांक 9 सितंबर 2025 को अवैध मादक पदार्थ गांजा की बिक्री करते हुए आरोपी सज्जन कुर्रे उर्फ दद्दू कुर्रे को पकड़ा गया था। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि वह अपने साथी सूरज कसेर के साथ मिलकर गांजा की खरीद-बिक्री करता था और इससे होने वाले लाभ को आपस में बांटते थे। इस पर दोनों के खिलाफ धारा 20(बी), 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया था।

मुख्य आरोपी सज्जन कुर्रे को पूर्व में न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जा चुका था, जबकि सूरज कसेर फरार था।

पुलिस को 21 अक्टूबर 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि सूरज कसेर मनियारी एनीकट नदी के पास घूम रहा है। सूचना पर थाना तखतपुर की टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से मादक पदार्थ बिक्री की रकम 5000 रुपये बरामद की गई।

आरोपी से पूछताछ में उसने अपने साथी के साथ मिलकर अवैध रूप से गांजा की बिक्री कर आर्थिक लाभ कमाने की बात कबूल की। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया

थाना प्रभारी तखतपुर ने बताया कि क्षेत्र में नशे के कारोबार पर निगरानी बढ़ा दी गई है और ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!