

बिलासपुर। कोटा पुलिस ने अवैध जुआ-सट्टा गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम लमेर स्थित एक फार्महाउस में दबिश दी। कार्रवाई में पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर मौके से ₹69,300 नगद, 3 कारें और 10 मोबाइल फोन जब्त किए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, थाना प्रभारी श्री तोप सिंह नवरंग को 21 अक्टूबर 2025 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि संतोष कश्यप के फार्महाउस में कुछ लोग रुपये-पैसों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए फार्महाउस पर छापा मारा, जहां कई व्यक्ति ताश के पत्तों पर दांव लगाते पाए गए।
पुलिस ने मौके से निम्न आरोपियों को पकड़ा –
1️⃣ गिरीश कश्यप (50), निवासी इमलीपारा बिलासपुर
2️⃣ उधो कश्यप (57), निवासी तेलीपारा बिलासपुर
3️⃣ मनोज कश्यप (36), निवासी कुदूदण्ड बिलासपुर
4️⃣ मिश्रीलाल कश्यप (70), निवासी तेलीपारा बिलासपुर
5️⃣ कमलेश कश्यप (49), निवासी मंगला बिलासपुर
6️⃣ चन्द्रकांत शर्मा (56), निवासी कश्यप कॉलोनी बिलासपुर
7️⃣ संतोष कश्यप (47), निवासी तेलीपारा बिलासपुर
8️⃣ राम पटेल (43), निवासी मौहारखार (निरतु), थाना कोनी
9️⃣ विजय सिंह ठाकुर (43), निवासी रपटा चौक, चांटीडीह बिलासपुर
मौके से ₹69,300 नगद, 3 कारें और 10 मोबाइल फोन बरामद किए गए। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 3(2) जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम, 2022 के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया।
थाना प्रभारी कोटा श्री तोप सिंह नवरंग के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अवैध जुआ-सट्टा गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए ऐसी कार्रवाइयाँ निरंतर जारी रहेंगी।
