

शराबी पति दिवाली के दिन भी घर पर शराब पीकर आ गया। पत्नी ने इस बात पर आपत्ति जताई तो विवाद करते हुए उसने खुद को ही चाकू मार लिया। गंभीर रूप में उसे सिम्स में भर्ती किया गया है।
मुकेश सारथी अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ सरजू बगीचा में रहता है। वह सिंधी कॉलोनी स्थित एक किराना दुकान में काम करता है। मुकेश सारथी शराब पीने का आदि है। और इसी वजह से अक्सर उसकी पत्नी के साथ उसका विवाद होता रहता है। हर दिन की तरह दिवाली पर सोमवार को भी वह शराब पीकर घर पहुंचा ,जिस पर उसकी पत्नी मंजू ने आपत्ति जताई तो दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि मुकेश ने खुद पर ही चाकू से वार कर लिया। उसने अपनी छाती और पेट में चाकू घोंप लिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया । सिटी कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।
