गौठान का फेंसिंग तार चोर और खरीददार पकड़ाये तो वहीं कोतवाली पुलिस के हाथ मुश्किल से लगा शातिर चोर

गांव के गौठान का पोल फेंसिंग आदि चोरी करने वाले चोरों को पकड़ने में मस्तूरी पुलिस को कामयाबी लगी है। ग्राम पंचायत खुडूभाटा में शासन की योजना नरवा गरवा घुरवा के तहत गोठान निर्माण का कार्य कराया गया था, जिसमें शासकीय मद जिला खनिज संस्थान न्यास से पोल फेंसिंग और गेट का निर्माण किया गया था। 13 जुलाई कि सुबह पाया गया कि फेंसिंग तार लोहे का करीब 70 फीट जिसकी कीमत ₹3000 थी नहीं था। फेंसिंग तार का सीमेंट का पोल भी 5 नग टूटा गिरा था, जिसे कोई चोर चोरी कर ले गए थे । जिसकी शिकायत मस्तूरी थाने में की गई। इसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने संदेही विनोद कुमार बंजारे और हेम कुमार विश्वकर्मा को थाने बुलाया। पूछताछ में दोनों ने 12 जुलाई की दरमियानी रात फेंसिंग तार चोरी करने और उसे मालिक राम रात्रे के पास बेचने की बात बतायी। मालिकराम रात्रे ने भी ₹800 में चोरी का तार खरीदने और उसे अपने घर में रखने की जानकारी दी, जिसके पास से चोरी का फेंसिंग तार बरामद किया गया। इस मामले में तार चोरी करने वाले विनोद कुमार बंजारे और हेम कुमार विश्वकर्मा के साथ चोरी का माल खरीदने वाले मालिकराम रात्रि को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

दयालबंद क्षेत्र के आदतन बदमाश और चोर शिवा वर्मा की कोतवाली पुलिस को काफी समय से तलाश थी। उसके खिलाफ पहले भी थाने में कई मामले दर्ज हो चुके हैं । जब भी पुलिस उसे गिरफ्तार करने जाती तो वह अरपा नदी के पानी का फायदा उठाकर भाग जाता था। इस बीच कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि शिवा वर्मा मधुबन शमशान घाट के पीछे छुपा हुआ है। सूचना के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर शिवा वर्मा को पकड़ लिया। शिवा के खिलाफ धारा 456, 354 323 का मामला पंजीबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!