


बिलासपुर। थाना कोटा पुलिस ने अवैध जुआ-सट्टा पर अंकुश लगाने विशेष अभियान के तहत सोमवार को बड़ी कार्रवाई की है। थाना प्रभारी तोप सिंह नवरंग के नेतृत्व में पुलिस टीम ने क्षेत्र के अलग-अलग चार स्थानों पर दबिश देकर कुल 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से ₹6,980 नकद, चार सेट ताश की पत्तियाँ और चार बोरी फट्टी जब्त की हैं।

ग्राम लालपुर सागौन प्लाट में पीताम्बर यादव, अरूण कुमार धृतेश, सिकंदर डहरिया और सनीकुमार अनंत को जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा गया। इनके कब्जे से ₹2,710 नकद और ताश की गड्डियाँ बरामद हुईं।
ग्राम सुदनपारा चौक में अमन विश्वकर्मा और गणेश सिंह राजपूत को जुआ खेलते पकड़ा गया, जिनसे ₹760 नकद जब्त किए गए।

ग्राम नेवरा हाईस्कूल के पास में निहाल सिंह, निखिल कैवर्त और राजेन्द्र केवट को पकड़ा गया। इनके पास से ₹1,570 नकद और ताश की पत्तियाँ जब्त हुईं।
वहीं ग्राम गनियारी नवा तालाब के पास में केशव वर्मा और धनेश्वर वर्मा जुआ खेलते पाए गए, जिनसे ₹1,940 नकद और एक बोरी फट्टी जब्त की गई।
सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 3(2) जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई की गई है।
थाना कोटा पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में अवैध जुआ-सट्टा गतिविधियों पर नियंत्रण और कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के लिए इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी सतत जारी रहेगी।
