गांवों में जुआ खेलते 13 आरोपी गिरफ्तार, तखतपुर पुलिस की त्वरित रेड कार्रवाई

तखतपुर। थाना तखतपुर पुलिस ने अवैध जुआ खेलने वालों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए अलग-अलग स्थानों पर छापा मारकर 13 आरोपियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 52 पत्ती ताश, एक फट्टी बोरी, फड़ सामग्री और ₹8410 नगद राशि जप्त की है। कार्रवाई छत्तीसगढ़ जुआ (निषेध) अधिनियम की धारा 3(2) के तहत की गई है।

पुलिस के अनुसार, दिनांक 18 अक्टूबर 2025 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम नगोई और नवापारा में कुछ व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर रुपये-पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तखतपुर पुलिस की टीम ने दोनों स्थानों पर घेराबंदी कर रेड की।

मौके पर जुआ खेलते 13 आरोपियों को पकड़कर उनके पास से नगद ₹8410, 52 पत्ती ताश और अन्य जुआ सामग्री बरामद की गई। सभी आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर थाना तखतपुर लाया गया, जहां उनके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं —

  1. अमित बंजारे पिता शिव बंजारे (27 वर्ष) निवासी ग्राम नवापारा जरौंधा
  2. दिलेश बंजारे पिता जगदीश बंजारे (22 वर्ष) निवासी ग्राम नवापारा जरौंधा
  3. अमन बंजारे पिता शिव बंजारे (30 वर्ष) निवासी ग्राम नवापारा जरौंधा
  4. साहिल बंजारे पिता संतोष बंजारे (19 वर्ष) निवासी ग्राम नवापारा जरौंधा
  5. चंकी पाटले पिता एलम पाटले (30 वर्ष) निवासी ग्राम नवापारा जरौंधा
  6. राकेश कुर्रे पिता चंद्रप्रकाश कुर्रे (30 वर्ष) निवासी ग्राम नवापारा जरौंधा
  7. नरेन्द्र कुर्रे पिता खेलू कुर्रे (27 वर्ष) निवासी ग्राम नवापारा जरौंधा
  8. प्रदीप कुर्रे पिता फुलचंद कुर्रे (40 वर्ष) निवासी ग्राम नवापारा जरौंधा
  9. सत्यम बंजारे पिता विजय बंजारे (23 वर्ष) निवासी ग्राम नवापारा जरौंधा
  10. किशन कुर्रे पिता बसंत कुर्रे (25 वर्ष) निवासी ग्राम नवापारा जरौंधा
  11. राजेश यादव पिता अर्जुन यादव (37 वर्ष) निवासी ग्राम नगोई
  12. राजेन्द्र साहू पिता रामकुमार साहू (35 वर्ष) निवासी ग्राम नगोई
  13. बृजेश कौशिक पिता बलराम कौशिक (26 वर्ष) निवासी ग्राम नगोई

थाना प्रभारी तखतपुर ने बताया कि दीपावली त्यौहार के मद्देनजर पुलिस द्वारा जुआ, सट्टा और अन्य अवैध गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। आगे भी ऐसे तत्वों पर इसी तरह की सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!