

बिलासपुर। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के जन आंदोलन को 26 अक्टूबर को छह वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस अवसर पर समिति द्वारा छठवीं वर्षगांठ मनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने के लिए समिति ने रविवार सुबह 11 बजे महाधरना स्थल पर बैठक बुलाई है।
गौरतलब है कि 26 अक्टूबर 2019 को समिति ने बिलासपुर एयरपोर्ट के विस्तार और बेहतर हवाई सुविधा की मांग को लेकर आंदोलन की शुरुआत की थी। आंदोलन के छह साल बाद भी बिलासपुर से केवल दिल्ली और कोलकाता के लिए सीमित उड़ानें ही उपलब्ध हैं। वर्तमान में दिल्ली के लिए सप्ताह में तीन दिन और कोलकाता के लिए दो दिन उड़ानें संचालित होती हैं, जबकि मुंबई और हैदराबाद के लिए उड़ानों को अब तक स्वीकृति नहीं मिली है।
समिति का कहना है कि आंदोलन के बावजूद केंद्र और राज्य सरकार ने बिलासपुर की हवाई कनेक्टिविटी को लेकर गंभीर प्रयास नहीं किए हैं। बैठक में आगामी वर्षगांठ के कार्यक्रम, प्रदर्शन और जनजागरण अभियान की रूपरेखा तय की जाएगी।
धरने में समिति के प्रमुख सदस्य रवि बनर्जी, रामशरण यादव, बद्री यादव, अशोक भंडारी, परशुराम केवट, चित्रकांत श्रीवास, प्रतीक तिवारी, गुड्डू सिंह और सुदीप श्रीवास्तव शामिल रहे।
