शनिवार को मुंगेली में आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा , रक्तविरों ने कहा रक्त का कोई विकल्प नहीं


द ग्रेट चेंबर ऑफ कॉमर्स एसोसिएशन मुंगेली सोसाइटी एवं भारत विकास परिषद इकाई एवं शिवा मां भारती मुंगेली के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को मुंगेली में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।
शिल्प और सृजन के देवता भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर यादव समाज के युवाओ द्वारा बड़े बाजार स्थिति गुरुद्वारा पहुँचकर रक्तदान किया। इस दौरान समाज के युवाओं ने कहा कि अपने श्रम से देश और प्रदेश की प्रगति में अधिक से अधिक योगदान दें। युवाओं ने कहा कि एक व्यक्ति जब रक्तदान करता है तो उससे तीन जरूरतमंद लोगों की जिदगी बचाई जा सकती हैं। रक्तदान महादान है। इसे महादान कहने के भी दो कारण है। एक तो इससे किसी का जीवन बचता है और दूसरा रक्त का कोई विकल्प नहीं है। इसलिए इसका महत्व और अधिक बढ़ जाती है। यह किसी फैक्ट्री या लैब में तैयार नहीं किया जा सकता। यह केवल एक व्यक्ति से ही दूसरे व्यक्ति को दिया जा सकता है। लोगों में इस बात का काफी भ्रम है कि रक्तदान करने से उनके शरीर में कमजोरी आ जाएगी और स्वास्थ्य पर काफी खराब असर पड़ेगा पर ऐसा कुछ नहीं है जो रक्तदान हम दान करते है वह कुछ ही मिनटों में दोबारा से हमारे शरीर में बन जाता है इसीलिए अधिक से अधिक रक्तदान करें। इस अवसर पर निर्माण एवं सृजन से जुड़े सभी लोगों के सुख-समृद्धि एवं मंगलमय जीवन की कामना की है।

यदुवंशी सेना संरक्षक संजय यादव यदुवंशी सेना जिला अध्यक्ष संजू यादव यदुवंशी सेना ब्लॉक उपाध्यक्ष लोरमी सोनू यादव टेकराम यादव दीपक यादव रक्त दान किए जिसमें उपस्थित रहे यदुवंशी सेना के संरक्षक सूरज यादव यदुवंशी सेना मीडिया प्रभारी यशपाल यादव जिला प्रवक्ता संजय यादव रितेश यादव चंद्र कुमार यादव सूरज यादव गोकुल यादव संदीप यादव सतीश यादव धनंजय यादव राम भजन यादव विनोद यादव मोहित यादव रोहित यादव उपस्थित रहे।इस दौरान मुंगेली के द ग्रेट चेंबर ऑफ कॉमर्स इस एशियन मुंगेली सोसायटी भारत विकास परिषद इकाई एवं सेवा मां भारती मुंगेली ने यादव समाज के युवाओं को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!