पखांजुर से बिप्लब कुण्डू-

पखांजुर।
(छःग)मितानिन (आशा)कार्यकर्ता संगठन संबंधता – ऑल इण्डिया यूनाइटेड ट्रेड यूनियन सेंटर ने मितनिन एकता सेवा संघ की बुढ़तलाब रायपुर में चल रहे हड़ताल धरना मंच पर संगठन पदाधिकारी पहुंचे और समर्थन दिया।
कोयलीबेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मी निषाद ने सभा संबोधित करते हुएं कहां हैं कि मुहिम यह भी है, की बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ। हम मितानिन कार्यकर्ता भी देश की बेटियाँ है। किसी भी देश की प्रगति के लिए जरूरी है उस देश की आर्थिक,राजनीतिक, सामाजिक क्षेत्र में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका के साथ महिलाओं के योगदान के वगैर देश प्रगति नही कर सकती है। सरकार द्वारा हम मितानिन (आशा) कार्यकर्ताओं से शासन-प्रशासन हर स्तर पर शासकीय कर्मचारी के समान कार्य लिया जा रहा है। आशा कार्यक्रम Accredited social health activists (Asha) में मितानिन कार्यकर्ता लगन एवं निष्ठा के साथ कठिन परिश्रम में खून पसीना बहाकर स्वास्थ्य सेवा प्रदाय कर रहे है।सुचित्रा मण्डल ने कहां की संस्थागत प्रसव,टीकाकरण, राष्ट्रीय कार्यक्रम, शिशु मृत्युदर, मातृ मृत्युदर, महामारी, जन जागरूकता कार्यक्रम आदि में हम मितानिन (आशा )कार्यकर्ता की ही अथक मेहनत से ग्रामीण स्तर तक स्वास्थ्य सेवा में क्रांतिकारी बदलाव आया है। लक्ष्मी नरेटी ने कहां कि हम मितनिनों शासकीय स्वास्थ्य कर्मचारी के दर्जे की अधिकार से वंचित हो रहे है।और मितानिन (आशा) महिला कर्मियों की श्रम एवं दक्षता की दोहन हो रही है।

हम महिलाओं की वास्तविक एवं कठिन समस्या की समाधान के हेतू मितानिन (आशा) कार्यकर्ताओ को शासकीय कर्मचारी के रुप में नियमितीकरण कर शासकीय कर्मचारी की दर्जा दिये जाने की मांग पुरी करने की केन्द्र राज्य सरकार से अपील किये।संगठन की 14 सुत्री मांग पर तार्किक संबोधन दिया । निम्न मागें .मितानिन आशा कर्मियों को शासकीय स्वास्थ्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाए।न्यूनतम वेतन मान अथवा जीवन जीने लायक प्रतिमाह 21000/- (इक्कीस हजार रु), टीए .डीए
,ईएसआईसी (ESIC )की लाभ आदी दिया जाए। अक्टूबर 2018 से आशाओं की प्रोत्साहन राशी में दोगुनी बृद्धि की घोषणा पूरी करें एवं उस हेतु बकाया प्रोत्साहन राशि एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना एवं जीवन ज्योति बीमा योजन की दो – दो कुल चार लख की बीमा राशि अक्टूबर 2018 के बाद दिवंगत (आशा) मितनिन परिवार के परिजनों को जल्द भुगतान किया जाये।मितानिनों के द्वारा किये जाने वाली कोरोना काल की सेवा हेतु केन्द्र सरकार की घोषित 1000 रुपये प्रति माह अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दो वर्षों की बकाया है, उसे जल्द से जल्द भुगतान किया जाए ।
छत्तीसगढ़ सरकार की चुनावी घोषणा पत्र अनुसार मितानिनों को प्रति माह एक मुस्त 5000/-रुपये प्रोत्साहन राशि जल्द से जल्द भुगतान कर चुनावी वादा पुरी किया जाए।


मितानिन व पति के आकस्मिक मृत्यु उपादान एवं परिवार के परिजन को सहयोग हेतु पांच लाख रूपये प्रदाय किया जाए।मितानिन को पेंशन योजना लागू करे एवं दस हजार रूपये प्रतिमाह बुढ़ापे की पेंशन दिया जाए।मितानिन स्वास्थ्य सेवा कर्ती की अकास्मिक मृत्यु पर उनकी परिवार के एक सदस्य को शासकीय पद में नियुक्ति एवं दस लाख रुपये परिवार को सहयोग राशी प्रदाय किये जाए।मितानिन की प्रोत्साहन राशि प्रतिमाह की पहली तारीख के भीतर जमा किया जाए।मितानिन कर्मियों को स्वास्थ्य सेवा में सहयोग हेतू मोबाईल, सायकल आदि प्रदाय किया जाए।फोटो कॉपी, स्टेशनरी आदि खर्च हेतु एक हजार रूपये प्रतिमाह दिया जाए।प्रति वर्ष दो सेट युनिफार्म अथवा पांच हजार रूपये प्रदाय किये जाए।प्रत्येक संकुल महा संकुल में मितानिन (आशा)भवन निर्माण किये जाए।मितनिन आशा कर्मियों के लिए राज्य चिकित्सालय, जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मितानिन (आशा)विश्राम गृह निर्माण किया जाए।लक्ष्मी निषाद, सकुन मरकम,सुचित्रा मण्डल, लक्ष्मी नरेटी,
एआईयूटीयूसी के राज्य संयोजक विश्वजीत हारोडे आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!