हथेली कटकर युवक ने कर ली खुदकुशी


बिलासपुर। सकरी थाना क्षेत्र में एक युवक ने घर की छत का दरवाजा अंदर से बंद कर खुद की नस काट ली। खून बहने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मंगलवार शाम जब परिजन छत पर पहुंचे तो दरवाजा बंद था। काफी प्रयास के बाद दरवाजा खोला गया, जहां युवक खून से लथपथ हालत में मृत मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक रोहित जलतारे (36 वर्ष), जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम करौद का निवासी था। वह पिछले कुछ समय से बिलासपुर के वसुंधरा नगर (सकरी) में अपने परिवार के साथ रह रहा था। पहले वह नेहरू नगर स्थित एक दुकान में सिलाई मशीन चलाता था, लेकिन करीब एक महीने पहले उसने काम छोड़ दिया था।

मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे रोहित घर की छत पर गया और गेट अंदर से बंद कर लिया। शाम 6 बजे जब परिजन छत पर पहुंचे तो गेट नहीं खुला। संदेह होने पर उन्होंने किसी तरह दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। इस दौरान छत पर रोहित की खून से सनी लाश मिली। उसके हाथ की नस और गले पर धारदार हथियार के गहरे निशान थे।

घटना की सूचना मिलते ही सकरी पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शव को सिम्स अस्पताल भेजा गया है। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, हालांकि मृतक द्वारा यह कदम उठाने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। परिजनों से पूछताछ जारी है।

पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!