

बिलासपुर। कोरियर कंपनी की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर शहर के एक डॉक्टर से 4.89 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित डॉक्टर की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने मध्यप्रदेश के बालाघाट स्थित कंपनी के मालिक और उसके सहयोगी के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, मंगला आजाद चौक स्थित महामाया विहार निवासी डॉ. लक्ष्मण श्रीवास (31) कोरियर कंपनी की फ्रेंचाइजी लेना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने बालाघाट (म.प्र.) की एसक्यू लॉजिस्टिक कोरियर कंपनी से संपर्क किया। कंपनी के मालिक समुद्र सिंह भाठी और सहयोगी दुर्गा प्रसाद बांगरे ने फ्रेंचाइजी देने के नाम पर डॉक्टर से 5 लाख रुपए की मांग की। डॉक्टर ने 4.89 लाख रुपए अलग-अलग तारीखों में फोन पे के माध्यम से ट्रांसफर कर दिए।
कंपनी की ओर से लंबे समय तक कोई ठोस कार्रवाई न होने पर डॉक्टर ने फ्रेंचाइजी लेने से इंकार करते हुए रकम वापस मांगी। इस पर कंपनी के संचालकों ने 45 दिन में पैसे लौटाने का आश्वासन दिया, लेकिन बाद में यह कहते हुए टालमटोल करने लगे कि डॉक्टर की जगह अगर कोई दूसरा व्यक्ति फ्रेंचाइजी ले तो ही पैसे लौटाए जाएंगे।
कई महीने बीत जाने के बाद भी रकम वापस न मिलने पर डॉक्टर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। जांच के बाद पुलिस ने कंपनी मालिक समुद्र सिंह भाठी और सहयोगी दुर्गा प्रसाद बांगरे के खिलाफ धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
