देवरीखुर्द में जुआ खेलते छह गिरफ्तार, तोरवा पुलिस की दबिश में ₹3,750 नगद बरामद

बिलासपुर। जुआ पर अंकुश लगाने चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना तोरवा पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को जुआ खेलते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। मौके से ₹3,750 नगद, 52 ताश की पत्तियाँ और एक प्लास्टिक बोरी जब्त की गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनीश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल और सीएसपी कोतवाली गगन कुमार (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने यह छापा मारा।

जानकारी के अनुसार, देवरीखुर्द स्थित मंगल विहार तालाब के पास कुछ लोगों के जुआ खेलने की सूचना पुलिस को मिली थी। मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी तोरवा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर दबिश दी। पुलिस को देखकर आरोपी भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन सभी को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम —
1️⃣ शिवा तांडी (27 वर्ष) निवासी देवरीखुर्द
2️⃣ अशोक कुमार देवांगन (42 वर्ष) निवासी देवरीखुर्द हनुमान मंदिर के पास
3️⃣ जय किशन भोई (36 वर्ष) निवासी मोपका, बिलासा डेयरी के पास
4️⃣ श्याम श्रीवास उर्फ रिंकू (38 वर्ष) निवासी देवरीखुर्द प्राथमिक शाला के पास
5️⃣ श्याम कौशिक (23 वर्ष) निवासी बरखदान हाई स्कूल के पास
6️⃣ यशवंत दास मानिकपुरी (27 वर्ष) निवासी देवरीखुर्द पानी टंकी के पास

थाना तोरवा पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर में जुआ, सट्टा और अवैध गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है, तथा इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

एसएसपी रजनीश सिंह ने कहा — “समाज में अपराध और अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। जुआ-सट्टा में संलिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!