बिलासपुर पहुंचे कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के जिला संगठन प्रभारी खूंटे ने ली पदाधिकारियों की बैठक, कांग्रेस के दोबारा सरकार बनाने का किया दावा

कॉन्ग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के बिलासपुर जिले के संगठन प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष राइस किंग खूंटे बिलासपुर पहुंचे । दोपहर बाद कांग्रेस भवन में अनुसूचित जाति विभाग की कार्यकारिणी की बैठक उन्होंने ली। यहां राजनीतिक चर्चा करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की 5 साल के कार्यकाल की उन्होंने सराहना करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने किसान के किसानों की ऋण माफी की बात कही थी, जिसे पूरा किया। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग की बात की जाए , आत्मानंद स्कूल निर्माण की बात हो, स्वास्थ्य विभाग, मितानिन योजना जैसे सभी क्षेत्रों में कांग्रेस सरकार ने अपने वादे को पूरा करते हुए बेहतर कार्य किया। उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में भी कांग्रेस की सरकार अपने अच्छे कार्य की वजह से प्रदेश में दोबारा चुनकर आएगी। इस अवसर पर आगामी चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई। अनुसूचित जाति विभाग के शहर अध्यक्ष और एल्डरमैन सुबोध केसरी ने बताया कि बहुत जल्द कांग्रेस पार्टी बूथ, ब्लॉक और शहर कार्यकारिणी का विस्तार करेगी, जिसका निश्चित रूप से आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में लाभ मिलेगा।

इस बैठक में मुख्यरूप से एल्डरमैन , अनुसूचित जाति विभाग शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुबोध केसरी, ग्रामीण अध्यक्ष राधेश्याम मंजरे, एल्डरमैन काशी रात्रे, राजकुमार बंजारे, आलोक वर्मा,दिनेश सूर्यवंशी, बिंदु जायसी,जमुना बंजारे, गणेश रजक,दीपक,,मोंटू यादव, साहिल वर्मा,सन्नी वर्मा,पीयूष वर्मा,आकाश वर्मा,जय किशन वर्मा,गगन वर्मा,दुमचू, अमन,लव, गौतम,लल्ला, सन्नी नानू,तरुण विजय,अमन वर्मा,मनोज लाशकर,अरविंद परिहार,मनोज कुर्रे,जितेंद्र परिहार,दीपक राचेलवार,राजेश,मनोज ठाकुर,महेंद्र सोनवानी,पवन खेड़, भरत जोशी,और कांग्रेस पार्टी के सदस्यगण बहुत ज्यादा संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!