नेशनल जूनियर एथलेटिक्स में प्रदेश को पहला पदक, कांकेर की तार्निका टेटा ने लॉन्ग जंप में जीता सिल्वर


भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में चल रही 40वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ को पहला मेडल मिल गया है। कांकेर की एथलीट तार्निका टेटा ने लॉन्ग जंप इवेंट में रजत पदक (सिल्वर मेडल) जीतकर इतिहास रच दिया। वे प्रदेश की पहली एथलीट बन गई हैं, जिन्होंने लॉन्ग जंप में दो राष्ट्रीय पदक अपने नाम किए हैं।

इससे पहले तार्निका ने 39वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कांस्य पदक (ब्रॉन्ज मेडल) जीता था। इस बार उन्होंने अपने प्रदर्शन में उल्लेखनीय सुधार किया है। फाइनल मुकाबले में कुल 12 एथलीट्स ने भाग लिया, जिसमें लक्ष्यद्वीप की मोहबास्सिना मोहम्मद ने 6.30 मीटर की छलांग लगाकर स्वर्ण पदक जीता, जबकि तार्निका ने 6.07 मीटर की छलांग लगाकर रजत पदक अपने नाम किया। हरियाणा की तमन्ना ने 5.95 मीटर की छलांग लगाकर कांस्य पदक हासिल किया।

पिछले वर्ष तार्निका ने 5.75 मीटर की जंप लगाकर कांस्य पदक जीता था, यानी इस बार उन्होंने 0.32 मीटर का सुधार किया है।

तार्निका ने बताया कि करीब 13 साल पहले उनके पिता का निधन हो गया था। मां रजुला टेटा गृहिणी हैं, जबकि बड़े भाई ने उन्हें पढ़ाई में सहयोग दिया। स्कूल गेम्स में शानदार प्रदर्शन देखने के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें एक्सीलेंस सेंटर में ट्रेनिंग लेने की सलाह दी। इसके बाद उन्होंने बहतराई स्टेडियम स्थित एक्सीलेंस सेंटर में आवेदन किया और चयनित हुईं।

वहां उन्होंने द्रोणाचार्य अवार्डी कोच जसविंदर सिंह भाटिया से वर्ष 2023-24 में प्रशिक्षण प्राप्त किया। उनके बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए वर्ष 2025 में बैंगलुरू के साई सेंटर (SAI Centre) में उनका चयन हुआ, जहां वे वर्तमान में प्रशिक्षण ले रही हैं।

छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ और खेल प्रेमियों ने तार्निका की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!