

बिलासपुर बंगाली समाज विनोबा नगर द्वारा सी.एम.डी. चौक स्थित लायन्स क्लब में विगत दिन महालया के उपलक्ष्य में ‘आगोमोनी’ माँ दुर्गा की स्तुती, आवाहन गीत, संगीत एवं नाटक प्रस्तुत कर मनाया गया।
मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन के पश्चात, मंच में अतिथियों को स्वागत एवं सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. रूपक चटर्जी, डॉ. हेमन्त चैटर्जी एवं डॉ. सुदिप्तों दत्ता उपाध्यक्ष श्री देवाशीष नंदी श्री डी के बोस को पुष्पगुच्छ से स्वागत करने के पश्चात समाज के अध्यक्ष भाषण देवाशीष नंदी एवं उद्बोधनी संगीत से कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।

कार्यक्रम में समूह गीत में श्रीमति अपराजिता चौधरी, गोपा दास गुप्ता, स्तुति दत्ता, अपर्ना घोष, मौमिता चक्रवर्ती, रिता कर्मकार, प्रोतिमा पाल, मौसुमी चक्रवर्ती, श्रावनी दत्ता, सौरभ चक्रवर्ती, शुभ्रांशु घोष, देवाशीष नंदी, सौभिक दास गुप्ता एवं की बोर्ड में कैलाश डडवानी तथा सेक्सोफोन में डॉ. सुदिप्तो दत्ता ने भाग लिया। एकल संगीत श्रीमति मौसमी चक्रवर्ती, तुहीन चैटर्जी, श्रावनी दत्ता, सुक्ती बिश्वास, बापी घोष एवं नृत्य में मौमिता, पूजा, सुस्मिता, शान्तोना, स्नेहा, तनिमा सुमिता, पुजा पालित आयुषी शिवान्नी एवं गोपा दास गुप्ता के नृत्य परिचालन में मनमोहक प्रस्तुती दिया। आयुष प्रामाणिक, डॉ. गोपाल चन्द्र मुखर्जी एवं श्रीमति नमिता घोष द्वारा कविता पाठ किया गया। वरिष्ठ सदस्य श्री आर.एन. चटर्जी को सम्मान पश्चात् कु. श्रेयाशी सोम एवं देबलीना मुखर्जी को विशिष्ट उपलब्धी के लिये बधाई दिया गया।
राजा दास गुप्ता द्वारा लिखित व निर्देशित नाटक “मानोत(मन्नत)” में प्रोतिमा पाल, स्मृति मुखर्जी, रिता कर्मकार, स्नेहा घोष, अपरजिता चौधरी, अपर्णा घोष,सन्दिप दास गुप्ता, बापी घोष इत्यादि ने अभिनय का जलवा बिखेरा।

मंच संचालन राजा दास गुप्ता व रीता कर्मकार के द्वारा किया गया, जयंत कर्मकार, जीवन घोष, बिलास दास, अशोक बोस संगीत मोइत्रा का योगदान सराहनीय रहा। अंत में अल्पाहार के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

