

बिलासपुर।
वसंत विहार स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को एक शिक्षक द्वारा दर्जनों छात्रों को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। अनुशासन सिखाने के नाम पर हिंदी शिक्षक सुदर्शन जायसवाल ने एक साथ 47 बच्चों को थप्पड़ जड़ दिए, जिनमें 7 छात्राएं भी शामिल थीं। घटना के बाद अभिभावकों ने स्कूल में पहुंचकर जबरदस्त हंगामा किया और शिक्षक को तुरंत हटाने की मांग की।
जानकारी के अनुसार, कक्षा में बच्चे शोर मचा रहे थे। इससे नाराज शिक्षक जायसवाल ने एक-एक कर सभी छात्रों को थप्पड़ मारे और उन्हें जमीन पर बिठा दिया। बताया जा रहा है कि एक छात्रा के चेहरे पर सूजन आ गई। बच्चों के अनुसार, शिक्षक ने उन्हें धमकाया भी और पूरे पीरियड में पढ़ाई नहीं कराई।
बच्चों ने घर जाकर जब घटना बताई तो अभिभावक भड़क उठे और स्कूल पहुंच गए। उन्होंने आरोप लगाया कि यह शिक्षक पहले भी कई बार बच्चों के साथ मारपीट कर चुका है, लेकिन इस बार हद पार कर दी गई। उन्होंने शिक्षक को स्कूल से हटाने की मांग की।
प्राचार्य के. पार्थीपन ने अभिभावकों से बातचीत के दौरान कहा कि संबंधित शिक्षक की अब तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली थी। उन्हें दिवाली तक सुधार का मौका दिया जाएगा, और यदि सुधार नहीं हुआ तो स्थानांतरण पर विचार किया जाएगा।
वहीं, शिक्षक सुदर्शन जायसवाल ने अपने बचाव में कहा कि “बच्चे शरारत कर रहे थे। अनुशासन सिखाने और सुधारने के उद्देश्य से ही थप्पड़ मारा था।”
इस मामले पर डीईओ बिलासपुर विजय तांडे ने कहा,
“बच्चों से मारपीट करना गलत है। शिकायत आने पर जांच कराई जाएगी और जरूरत पड़ी तो राज्य शासन को पत्र भेजा जाएगा।”
घटना के बाद से अभिभावकों में नाराजगी है और वे स्कूल प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
