यातायात नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई — 2391 वाहन चालकों के खिलाफ 7450 चालान, कई के लाइसेंस होंगे निलंबित, आईटीएमएस और इंटरसेप्टर कैमरों से लगातार निगरानी, बिलासपुर यातायात पुलिस की बड़ी कार्रवाई

बिलासपुर।
बिलासपुर यातायात पुलिस ने सड़क अनुशासन कायम करने के लिए बड़ी और सख्त कार्रवाई की है। 01 जनवरी 2025 से 30 सितंबर 2025 के बीच यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 2391 वाहन चालकों के खिलाफ 7450 से अधिक चालान जारी किए गए हैं। इनमें कई वाहन चालक ऐसे हैं जिन्होंने दो या दो से अधिक बार यातायात नियमों की अनदेखी की है। इन चालकों के विरुद्ध अब लाइसेंस निलंबन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के दिशा-निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन में की गई। जिले में यातायात व्यवस्था को सरल, सुगम, सुव्यवस्थित और सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है।


🚦 कैमरों और तकनीक से निगरानी

शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, सड़कों और मार्गों पर लगाए गए 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों और आईटीएमएस (इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) के माध्यम से यातायात नियमों की सतत निगरानी की जा रही है।
इसके अलावा नेशनल हाइवे पर इंटरसेप्टर वाहन (स्पीड राडार गन) और बीट पेट्रोलिंग टीम द्वारा भी मैन्युअल निगरानी रखी जाती है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर ऑनलाइन चालानी कार्रवाई की जा रही है।


⚖️ दुहराए गए उल्लंघन पर दुगना जुर्माना

मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार, यदि कोई वाहन चालक बार-बार यातायात नियमों का उल्लंघन करता है, तो पश्चातवर्ती उल्लंघन पर दुगने या उससे अधिक राशि का जुर्माना देना पड़ता है।
इस वर्ष दो या अधिक बार नियम तोड़ने वाले चालकों को न केवल अधिक आर्थिक दंड भुगतना पड़ा, बल्कि अब उनके लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई भी की जा रही है।


🚗 जन-जागरूकता के बावजूद लापरवाही जारी

यातायात पुलिस द्वारा लगातार जन-जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं — स्कूलों, कॉलेजों, सार्वजनिक स्थलों और सोशल मीडिया के माध्यम से नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति संवेदनशील बनाने की पहल की जा रही है।
इसके बावजूद कई वाहन चालक बार-बार नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ रही है।


📢 यातायात पुलिस की अपील

यातायात पुलिस बिलासपुर ने नागरिकों से अपील की है कि —

  • ऑनलाइन चालानी कार्रवाई से बचने के लिए सदैव यातायात नियमों का पालन करें।
  • अपने परिवार, रिश्तेदारों और मित्रों को भी यातायात अनुशासन के प्रति जागरूक करें।
  • समय पर चालान राशि जमा करें ताकि अनावश्यक विभागीय कार्रवाई या लाइसेंस निलंबन से बचा जा सके।

पुलिस का कहना है कि नियमों का पालन केवल दंड से बचने के लिए नहीं, बल्कि स्वयं की और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है।


संक्षेप में —

  • 01 जनवरी से 30 सितंबर 2025 तक 2391 वाहन चालकों पर कार्रवाई
  • कुल 7450 से अधिक चालान जारी
  • बार-बार उल्लंघन करने वालों के लाइसेंस होंगे निलंबित
  • 500 से अधिक कैमरों और आईटीएमएस से सख्त निगरानी
  • पुलिस की अपील — सड़क सुरक्षा ही जीवन सुरक्षा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!