तोरवा थाना क्षेत्र के लाल खदान ग्राम ढेका में बुधवार शाम तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया। इस सड़क हादसे में बाइक पर सवार तीन लोगों में से दो की हालत बेहद गंभीर है, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया। ट्रक क्रमांक एमपी 19 HA 7099 का चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया और मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वह मोटरसाइकिल को काफी दूर तक घसीटता ले गया। मामले में तोरवा पुलिस जांच और कार्रवाई कर रही है।