हत्या के प्रयास के आरोप में बलवा के छह आरोपी गिरफ्तार, देर रात एक ही परिवार के सदस्यों पर किया था जानलेवा हमला

सरकंडा थाना क्षेत्र के इमलीभांठा बंधवापारा में बलवा करने के आरोप में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। 23 मई की रात अवध राम के घर के सामने उसके बेटे जागेश, अजय और उसके दोस्त अमित भगत व अन्य लोगों को जान से मार देने की नियत से आकाश मिरी,गोलू मिरी, रघु सोनू सूर्यवंशी, बबलू धुरी, रवि यादव और कुछ और लोग लाठी ,डंडा , टंगिया, ईंट, पत्थर लेकर पहुंचे थे। जान से मारने की धमकी देते हुए इन युवकों पर ताबड़तोड़ हमला कर रहे थे। अपने बेटे को बचाने जब अवधराम और उनकी पत्नी ने बीच-बचाव का प्रयास किया तो उनको भी जमकर पीटा गया। इस मामले में बुजुर्ग दंपत्ति के अलावा जागेश यादव ,अजय यादव , अमित भगत को गंभीर चोटें आई, जिन्हें इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराना पड़ा। इधर मामले की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने मात्र 12 घंटे के भीतर इमली भाटा बंधवापारा निवासी आकाश मिरी, गोलू मिरी, रघु श्रीवास, सोनू सूर्यवंशी, बबलू धुरी और रवि यादव को बलवा के आरोप में गिरफ्तार किया है, जिनके खिलाफ धारा 147 294 506 323 और 307 के तहत मामला पंजीकृत किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!