पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–
पखांजुर–
जिले में दीवाली के समय खेले जाने वाले जुआ, सट्टा पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा द्वारा अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये जिस पर समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्र में मुखबीर लगाने के साथ ही लगातार पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर जुआ एवं सट्टा खेलने,खिलाने वालों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है इसी क्रम में पखांजूर पुलिस की टीम को सूचना प्राप्त हुई की थाना बड़गाँव थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम छिन्दपाल जाड़े पारा में कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे है जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धीरेन्द्र पटेल के निर्देशन में जुआडियों को जुआ खेलते रंगे हाथो गिरतार करने एसडीएम पखांजूर रवि कुमार कुजूर व थाना प्रभारी पखांजूर मोरध्वज देशमुख के नेतृत्व में थाना पखांजूर व थाना बड़गाँव की संयुक्त टीम गठित किया गया, टीम की सदस्यों द्वारा मुखबीर द्वारा बताये उक्त स्थान में आधी रात को जाकर दस्तदीक करने पर कुछ व्यक्ति 52 परी ताश से रूपये लेन देन कर हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे जिस पर टीम द्वारा हिकमत अमली से घेरा बंदी कर रेड की कार्यवाही किया गया जिसमें परलकोट क्षेत्र के 27 जुआड़ियों को गिफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है,
जुआडियान के कब्जे से नगदी तीन लाख तीन हजार पांच सौ तीस रूपये नगद, चार पहिया वाहन 03 नग, दोपहिया वाहन 01 नग, मोबाईल फोन 19 नग जप्त किया जाकर थाना बडगाँव में जुआड़ियों के विरुद्ध जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में एसडीओपी पखांजूर रवि कुमार कुजूर तथा थाना प्रभारी
पखांजूर मोरध्वज देशमुख के नेतृत्व में थाना पखांजूर तथा थाना बड़गाँव के सउनि भगवान सिंह ठाकुर, सउनि राजकुमार सिन्हा, सउनि बलदाउ भट्ट, प्र.आर. तिलक जैन, लिहेन्द्र देवांगन, हरिराम कोराम, आरक्षक नंदु मण्डावी, विरेन्द्र जुरी, मनोज ध्रुव, रविन्द्र नैताम, सहादुर दर्रो, सगाउ उईके, संजीत महावीर, जोसेफ बड़ा, साजन सलाम, भागवत वैता, सोमेश्वर सामले का विशेष योगदान रहा।
नाम आरोपी
(1) गोविन्द मण्डल पिता मनोरंजन मण्डल उम्र 28 वर्ष निवासी बडगांव थाना बड़गांव
(2) गोपीराम दर्रो पिता जरहुराम दरों उम्र 35 वर्ष निवासी छिन्दपाल थाना बडगांव
(3) बलराम ध्रुवा पिता स्व० प्रेमसिंग ध्रुवा उम्र 45 वर्ष निवासी छिन्दपाल थाना बडगांव
(4) रामप्रसाद गुरेटी पिता मानुराम नुरेटी उम्र 35 वर्ष निवासी हडफड थाना बडगांव
(5) देवाशीष सिकदार पिता स्व० अनंत सिकदार उम्र 49 वर्ष निवासी पीव्ही 42 थाना पखांजुर ।
(6) सनिष मण्डल पिता समेस मण्डल उम्र 32 वर्ष निवासी पीव्ही 13 थाना पखांजुर।
(7) विधान बाली पिता स्व० विनोद ढाली उम्र 42 वर्ष निवासी पीव्ही 66 थाना परतापुर।
(8) दुर्गाप्रसाद पाल पिता रामराज पाल उम्र 32 वर्ष निवासी बडगांव थाना बडगांव
(9) विनोद कुमार बोदलकर पिता देवसिंग बोदेलकर उम्र 35 वर्ष निवासी छिन्दपाल थाना बडगांव
(10) बिरेन्द्र मण्डल पिता विमल मण्डल उम्र 50 वर्ष निवासी पीव्ही 40 पुरुशोत्तमनगर थाना पखांजुर ।
(11) गिरीश मण्डल पिता जगदीश मण्डल उम्र 33 वर्ष निवासी पीव्ही 122 प्रेमनगर थाना पखांजुर
(12) कविन्द्र शर्मा पिता स्व० शिवनाथ शर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी बडगांव
(13) असिम साहा पिता अधिर साहा उम्र 56 वर्ष निवासी पीव्ही 22 लखनपुर थाना पखांजुर ।
(14) तरूण हलदार पिता कार्तिक हालदार उम्र 48 वर्ष निवासी पीव्ही 22 लखनुपर थाना पखांजुर।
(15) प्रकाश महावीर पिता बारिक राम महावीर उम्र 32 वर्ष निवासी हडफड थाना बडगांव ।
(16) गोविन्द विश्वास पिता भुपति विश्वास उम्र 40 वर्ष निवासी पीव्ही 42 थाना पखांजुर।
(17) उत्तम बरई पिता स्व० मंगल बरई उम्र 34 वर्ष निवासी बडेकापसी थाना पखांजुर ।
(18) विपुल कविराज पिता स्व० निर्मल कविराज उम्र 42 वर्ष निवासी बारदा थाना पखांजुर।
(19) कमलेश साहू पिता जोहन साहु उम्र 41 वर्ष निवासी बडगांव थाना बडगांव।
(20) राकेश जायसवाल पिता स्व० मोतिलाल जायसवाल उम्र 40 वर्ष निवासी बडगांव थाना बडगाव।
(21) जोना उर्फ जर्नादन मण्डल पिता विधान मण्डल उम्र 30 वर्ष निवासी पीव्ही 22 थाना पखांजुर।
(22) रंजन मण्डल पिता स्व० सुदन मण्डल उम्र 40 वर्ष निवासी पीव्ही 06 थाना पखांजुर ।
(23) अमर मण्डल पिता सुदन मण्डल उम्र 36 वर्ष निवासी काली मंदिर पारा पखांजुर थाना पखांजुर।
(24) सुकदेव भीवर पिता स्व० चरण भोयर उम्र 48 वर्ष निवासी बडेझारकट्टा थाना बडगांव ।
(25) गीतराम पिता सोनसाय गावर उम्र 42 वर्ष निवासी बडेझारकट्टा थाना बडगांव ।
(26) घनश्याम सिंग पिता भगवान सिंग उम्र 42 वर्ष निवासी छिन्दपाल थाना बडगांव ।
(27) रमेश कुमार जैन पिता रजमान जैन उम्र 31 वर्ष निवासी कोण्डे स्कुलपारा थाना दुर्गकोदल।