हसदेव नदी हादसा: 4 बोट और 2 ड्रोन से चला 30 किमी तक सर्च ऑपरेशन, अंकुर का शव मिला – दो दोस्तों की तलाश अब भी जारीबलौदा देवरी पिकनिक स्पॉट पर नहाने गए थे तीनों, 23 घंटे बाद मिली एक लाश, दो लापता

बलौदा-देवरी (जांजगीर-चांपा)। हसदेव नदी में पिकनिक मनाने पहुंचे तीन दोस्तों के साथ हुआ दर्दनाक हादसा अब तक लोगों को झकझोर रहा है। शनिवार को नदी में नहाने के दौरान तीनों दोस्त तेज बहाव में बह गए थे। घटना के करीब 23 घंटे बाद रविवार दोपहर टिकरापारा निवासी अंकुर कुशवाहा (24) का शव जांजगीर के कुदरी बराज के पास मिला। वहीं उसके दो साथी आशीष भोई और स्वर्णा रेखा सिंह अब भी लापता हैं। उनकी तलाश के लिए चार बोट और दो ड्रोन की मदद से 30 किलोमीटर तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

23 घंटे बाद मिली अंकुर की लाश

शनिवार दोपहर बलौदा देवरी पिकनिक स्पॉट पर अंकुर अपने दोस्तों आशीष, स्वर्णा, मोनिका सिन्हा और लक्ष्मी शंकर के साथ पिकनिक मनाने पहुंचे थे। इसी दौरान अंकुर, आशीष और स्वर्णा रेखा नदी में नहाने उतरे और तेज धार में बह गए। बाहर खड़ी मोनिका और लक्ष्मी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस, गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया।
रविवार सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक चला सर्च ऑपरेशन बेहद मुश्किल भरा रहा। करीब 10 घंटे की लगातार खोजबीन के बाद दोपहर 2 बजे अंकुर का शव 15 किलोमीटर दूर कुदरी बराज के पास मिला। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

नदी में फंसी एसडीआरएफ की बोट, हाइड्रा से निकाला गया

खोज अभियान के दौरान टीम को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सीतागुड़ी एनीकट के पास युवती के फंसे होने की आशंका पर जब एसडीआरएफ की टीम वहां पहुंची, तो अचानक उनकी बोट का मोटर बंद हो गया। नदी में तेज बहाव के कारण बोट बीच धारा में फंस गई और बहने लगी। टीम ने चप्पू से दिशा नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सकी। बाद में हाइड्रा मशीन की मदद से बोट को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

आशीष और स्वर्णा रेखा की तलाश जारी

अंकुर के साथ बह गए आशीष भोई (सरोज विहार निवासी) और स्वर्णा रेखा सिंह (अर्जुनी, अकलतरा) की अब तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। दोनों के परिजन नदी किनारे डटे हुए हैं। आशीष के पिता अशोक भोई शनिवार से ही बलौदा में मौजूद हैं। घर पर मातम पसरा हुआ है, महिलाएं रो-रोकर बेसुध हैं।
इधर, प्रशासन ने बराज के तीन गेट खोल दिए हैं ताकि शव बहाव में फंसे न रहें। आसपास के गांवों में भी चौकसी बढ़ा दी गई है ताकि शव किनारे आने पर तुरंत सूचना मिल सके।

पीएससी की तैयारी कर रहे थे चारों दोस्त

जानकारी के मुताबिक, तीनों दोस्त और उनकी दो सहेलियां कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद पीएससी और आईएएस की तैयारी कर रहे थे। अंकुर दिल्ली में सिविल सेवा की तैयारी कर रहा था और दशहरा की छुट्टियों में घर लौटा था। उसी दौरान दोस्तों के साथ पिकनिक पर गया था। लेकिन खुशियों का यह दिन मातम में बदल गया।

एडिशनल एसपी बोले – सोमवार को फिर जारी रहेगा सर्च ऑपरेशन

एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि सर्च टीम ने रविवार को 30 किलोमीटर के दायरे में अभियान चलाया है। सोमवार सुबह से फिर ऑपरेशन शुरू किया जाएगा। नदी का बहाव तेज होने के कारण सर्च में कठिनाई आ रही है, लेकिन दोनों लापता युवाओं को जल्द खोजने के प्रयास जारी रहेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!