सूने मकान से कैश और जेवर समेत डेढ़ लाख की चोरी


बिलासपुर। दशहरा मनाने गांव गए परिवार के सूने मकान को चोरों ने निशाना बना लिया। चोरों ने दरवाजा तोड़कर भीतर रखे कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। वारदात में कैश, सोने-चांदी के जेवर और बर्तन समेत करीब डेढ़ लाख रुपए का माल चोरी हुआ है।

जानकारी के अनुसार, चकरभाठा थाना क्षेत्र के नयापारा वार्ड क्रमांक 4 निवासी प्रमोद कौशिक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। 2 अक्टूबर की सुबह वे परिवार सहित दशहरा पर्व मनाने अपने पैतृक गांव कुंआ (तखतपुर) गए थे। 3 अक्टूबर को लौटने पर उन्होंने देखा कि मकान का दरवाजा टूटा हुआ है। अंदर जाने पर आलमारी खुली पड़ी थी और उसमें रखे जेवर, नकदी व अन्य सामान गायब थे।

पीड़ित ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। चोरी गए सामान में सोने के टॉप्स, अंगूठी, चांदी की पायल, कैश और अन्य घरेलू सामान शामिल हैं, जिसकी कुल कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है।

चकरभाठा पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!