

बिलासपुर।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत यातायात पुलिस बिलासपुर द्वारा शहर को ट्रैफिक वायलेशन फ्री जोन बनाने की दिशा में लगातार सख्त और योजनाबद्ध कार्रवाई की जा रही है। भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुरूप, पुलिस मुख्यालय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के मार्गदर्शन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे के पर्यवेक्षण में 1 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक जिले में सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है।
इस दौरान यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने, नागरिकों में अनुशासन एवं प्रतिबद्धता विकसित करने के उद्देश्य से बहुआयामी कार्यक्रमों के साथ-साथ लगातार कार्रवाई भी की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को शहर के चार सेक्टरों में विशेष अभियान चलाया गया। ट्रैफिक वायलेशन फ्री जोन को लेकर आम नागरिकों और व्यवसायियों को सार्वजनिक अनाउंसमेंट के माध्यम से जानकारी दी गई तथा मुख्य मार्ग को संकीर्ण या बाधित करने की स्थिति में कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।
यातायात पुलिस द्वारा नियमित रूप से संबंधित क्षेत्रों में संयुक्त कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त संरचना एवं अवैध निर्माण को हटाया जा रहा है। इसके बावजूद कुछ दुकान संचालकों और व्यवसायियों द्वारा निर्देशों का उल्लंघन कर मुख्य मार्ग और फुटपाथ पर अतिक्रमण किया जा रहा था। ऐसे मामलों में पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए सामान हटवाया और लगातार निगरानी रखते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए।
पुलिस ने स्पष्ट किया कि मुख्य मार्ग पर व्यवसाय करने वाले दुकानदार अपने व्यवसाय के संचालन के लिए वाहनों की उचित पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करें। ग्राहकों के वाहन सड़क पर खड़े कर यातायात बाधित करने, विक्रय सामग्री फैलाने या पुलिस कार्रवाई के बाद पुनः अतिक्रमण करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इसी क्रम में पूर्व में घोषित सेक्टरों के अलावा नए सेक्टरों का विस्तार करते हुए सत्यम चौक से मगरपारा चौक तक के क्षेत्र को ट्रैफिक वायलेशन फ्री जोन के रूप में विकसित करने की दिशा में कार्रवाई की गई। इस दौरान फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए गए। साथ ही बैनर, पोस्टर, फ्लेक्सी और अन्य अवैध विज्ञापन बोर्ड जब्त कर नष्ट किए गए।

यातायात पुलिस ने सभी दुकानदारों और व्यवसायियों को सख्त हिदायत दी कि वे अपनी दुकानों के सामने स्वयं या ग्राहकों के वाहन खड़े न करें और किसी भी प्रकार से सार्वजनिक मार्ग को अवरुद्ध या संकीर्ण न करें। निर्देशों का पालन न करने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई के साथ अन्य धाराओं में भी प्रकरण दर्ज किया जाएगा।
इस विशेष अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे, टीआई पीलू मंडावी, धनसिंह, यासीन हुसैन सहित नगर निगम स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही। यातायात पुलिस ने नागरिकों और व्यापारियों के सहयोग की सराहना करते हुए अपील की है कि सुरक्षित और सुगम आवागमन के लिए नियमों का पालन करें।
