

थाना चकरभाठा क्षेत्र के परसदा गांव में चोरी की नीयत से घर में घुसे एक युवक को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
मामला 1 अक्टूबर की शाम का है। प्रार्थी नंदकिशोर यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह शाम 7 बजे घर में ताला लगाकर ट्रांसपोर्ट नगर गया था। वापस लौटने पर उसने देखा कि उसके बेडरूम का स्लाइडर दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। घर के अंदर जाकर देखा तो वहां रंजीत उर्फ बंटी यादव (21 वर्ष), निवासी परसदा, कमरे की अलमारी खंगालते हुए चोरी की कोशिश कर रहा था।
सूचना पर चकरभाठा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ में रंजीत ने घटना को स्वीकार कर लिया। इसके बाद आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ चोरी की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
