

बिलासपुर। चौकी बेलगहना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी में लिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 5 किलोग्राम गांजा और बिक्री से प्राप्त 1300 रुपये नकद जप्त किए हैं। जप्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 2 लाख 51 हजार रुपये बताई गई है।
पुलिस के अनुसार 15 जनवरी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि फॉरेस्ट कॉलोनी बेलगहना निवासी दादा मिंया अपने घर में बिक्री के लिए अवैध गांजा रखे हुए है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने फॉरेस्ट कॉलोनी में दबिश दी, जहां आरोपी के घर से दो अलग-अलग कपड़े के थैलों में रखे पांच पैकेट गांजा बरामद किया गया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान दादा मिंया (65 वर्ष) निवासी फॉरेस्ट कॉलोनी बेलगहना के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने गांजा ग्राम बेलगहना निवासी लक्ष्मण यादव से 20 हजार रुपये देकर खरीदा था और शेष रकम गांजा बेचने के बाद देने की बात तय हुई थी। पुलिस लक्ष्मण यादव की तलाश में जुटी हुई है।
आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया है।
