
आलोक

सीपत थाना क्षेत्र के गांव बिटकुली में तलवार लेकर युवक के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ग्राम बिटकुली निवासी 19 वर्षीय राहुल कुमार 23 नवंबर सुबह 8:00 बजे दिशा मैदान के लिए गांव के तालाब के पास गया था। उसी समय एक सफेद रंग के बोलेरो वाहन क्रमांक cg10 एडी 6231 में कुछ लड़के आए और गाड़ी से उतर कर हाथ में तलवार डंडा लेकर गाली गलौज करते हुए राहुल कुमार पर टूट पड़े। उसे डंडे से मारा गया। मारपीट के दौरान गांव के कुछ लोग पहुंचे और उन्होंने बीच बचाव किया। बदमाशों की हिम्मत इतनी थी कि उन्होंने सरेआम कहा कि उनका नाम पुष्पेंद्र वर्मा, जितेंद्र कुमार साहू और मुकेश केवट है और वे सभी मोपका के रहने वाले हैं। उन्होंने यह भी चुनौती दी कि उनका नाम जानने के बावजूद कोई उनका बाल नहीं बांका कर सकता। इनमें से पुष्पेंद्र वर्मा के हाथ में तलवार भी था, जिसे वह दिखा कर लोगों को डरा रहा था। बदमाशों के चले जाने के बाद इसकी शिकायत सीपत थाने में की गई। सीपत पुलिस ने पुष्पेंद्र वर्मा, मुकेश केवट, जितेंद्र साहू और उनके नाबालिक साथी को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से पुलिस ने तलवार और लाठी डंडा भी जप्त किया है।
