शिव टॉकीज चौक पर हुए बलवा के मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने नौ आरोपियों को जुलूस निकालकर भेजा जेल, मामले का वीडियो भी हुआ था वायरल

बिलासपुर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के शिव टॉकीज चौक पर दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद मामले को पूर्व विधायक भी ले उड़े, जिन्होंने इस पूरे कांड पर तंज कसते हुए बिलासपुर के सुशासन पर भी सवाल खड़ा किया। पूरे कांड का वीडियो वायरल होने के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए 151 की कार्यवाही करते हुए 9 आरोपियों को जेल भेज दिया है ।


शुक्रवार को दोपहर करीब 3:00 बजे छोटे बच्चों की लड़ाई झगड़ा में बड़े कूद पड़े। अभय चौहान और उसके साथियों ने साहिल खान और उसके साथियों के साथ शिव टॉकीज चौक पर जमकर मारपीट की। आपस में खूब लाठी, डंडे, लात, घुसे चले । इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया ।वायरल वीडियो सिटी कोतवाली पुलिस को भी प्राप्त हुआ, जिन्होंने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपियों की धड़पकड़ शुरू की। दोनों ही पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए धारा 294 506 323 34 के तहत अपराध पंजीबद किया गया। वहीं पृथक से आरोपियों के खिलाफ धारा 151 107 116(3) भी लगाया गया। प्रकरण में सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। इस मामले में पुलिस ने निम्न आरोपियों को गिरफ्तार किया है:-

(1) विवेक खटिक पिता संतोष खटिक उम्र 23 वर्ष साकिन टिकरापारा खटिक मोहल्ला थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर
(2) साहिल खान पिता सहीर खान उम्र 19 वर्ष साकिन करबला चैक थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर
(3) विशाल खटिक पिता बल्ला खटिक उम्र 21 वर्ष साकिन टिकरापारा डी.पी. कालेप के पास थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर
(4) लक्की यादव पिता रामायण यादव उम्र 20 वर्ष साकिन करबला कुम्हारपारा थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर
(5) अमन उर्फ छोटुदास मानिकपुरी पिता परदेशी दास उम्र 20 वर्ष साकिन शिव टाकिज चैक गली थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर
(6) संजय दास पिता अमृत दास मानिकपुरी उम्र 22 वर्ष साकिन कंट्रक्सन कालोनी डी.आर/229/1 थाना तारवाहर जिला बिलासपुर
(7) मो. इमरान पिता मोइकबाल खान उम्र 22 वर्ष साकिन गोविंद नगर सिरगिट्टी थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर
(8) अंकुश यादव पिता सुरेश यादव उम्र 18 वर्ष साकिन टिकरापारा थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर
(9) अभय चैहान पिता रंजीत चैहान उम्र 19 वर्ष साकिन रेल्वे कालोनी दुर्गा पंडाल थाना तारबाहर जिला बिलासपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!