

बिलासपुर। शहर में सक्रिय चोरों का गिरोह लगातार अपार्टमेंट्स को निशाना बना रहा है। सोमवार को साकेत अपार्टमेंट के दो फ्लैट में लाखों की चोरी करने के बाद यह गिरोह सीधे मंगला चौक स्थित रियल हैवन अपार्टमेंट पहुंचा। यहां उन्होंने रेकी कर बंद मकान को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन लोगों की सतर्कता से पकड़े जाने के डर से आरोपी औजार, हेलमेट और बैग वहीं छोड़कर भाग निकले।
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि गिरोह का एक सदस्य सुरुचि रेस्टोरेंट के पास बाइक लेकर खड़ा था, जबकि दूसरा पिट्ठू बैग और हेलमेट लेकर अपार्टमेंट में दाखिल हुआ। उसने तीसरी मंजिल पर जाकर पहले रेकी की और बंद मकान का ताला तोड़ने वाला था। इसी बीच अपार्टमेंट के कुछ लोग उसकी ओर बढ़ने लगे। घबराकर आरोपी भाग निकला और उसका साथी भी बाइक लेकर फरार हो गया।
पुलिस के अनुसार, चोरों ने पहले सुबह 10:30 से 12:30 बजे तक साकेत अपार्टमेंट में चोरी की वारदात को अंजाम दिया और करीब 10 लाख से ज्यादा के जेवर और सामान पार कर दिए। इसके बाद 1:05 बजे वे रियल हैवन अपार्टमेंट पहुंचे और आधे घंटे तक रेकी की। लोगों के सजग होते ही 1:57 बजे वे वहां से भाग निकले। मौके पर छोड़े गए औजार और सामान पुलिस ने जब्त कर लिया है।
गिरोह के सदस्यों का पहनावा प्रोफेशनल्स की तरह होने के कारण गार्ड और अन्य लोगों को उन पर शक नहीं हुआ। वे अपार्टमेंट में ऊपर से नीचे तक घूमकर उन्हीं फ्लैट्स को निशाना बनाते थे, जिनमें ताला बंद होता था। पूरी वारदात 10 से 15 मिनट के भीतर अंजाम दी जाती थी।
साकेत अपार्टमेंट से चोरी गए सामान की जांच में सोने-चांदी के जेवर, कैमरा, मोबाइल और घड़ी समेत कुल 10 लाख रुपए से अधिक का नुकसान सामने आया है। पुलिस ने 5.19 लाख रुपए की चोरी का मामला दर्ज किया है।
चोरी में इस्तेमाल औजार की बनावट देखकर पुलिस को शक है कि यह गिरोह यूपी या बिहार का हो सकता है। इस औजार का उपयोग न केवल ताला तोड़ने में बल्कि जानलेवा हमले में भी किया जा सकता है।
गौरतलब है कि यही गिरोह 23 सितंबर को सरकंडा स्थित कमला श्री इन्क्लेव में भी चोरी कर चुका है। वहां से लाखों रुपए कैश और जेवर चोरी हुए थे। लगातार बढ़ती इन वारदातों ने अपार्टमेंट निवासियों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
