

पेण्ड्रा।
छत्तीसगढ़ में बिजली दरों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ युवक कांग्रेस का आंदोलन तेज हो गया है। सोमवार को गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही (जीपीएम) जिले के कोटमीकला स्थित छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के 220/132/33 केवी कार्यालय के सामने सैकड़ों कार्यकर्ता एकत्र हुए और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारियों ने ‘बिजली बिल जलाओ आंदोलन’ के तहत अपने बिजली बिलों की प्रतियां जलाकर विरोध जताया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सरकार महंगाई से पहले से ही परेशान जनता पर महंगे बिजली बिल थोपकर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डाल रही है।
आंदोलन का नेतृत्व युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमन शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि बढ़ती बिजली दरों से सबसे अधिक मार मध्यमवर्गीय परिवारों और किसानों पर पड़ रही है। यदि सरकार ने जल्द कदम नहीं उठाए, तो यह आंदोलन और भी उग्र रूप धारण करेगा।
