

बिलासपुर। प्रधानमंत्री समृद्धि योजना के नाम पर दवा कारोबारी से ठगों ने 70 लाख रुपए हड़प लिए। कारोबारी ने 50 लाख रुपए का लोन लेने के चक्कर में करीब 20 अलग-अलग खातों में रकम ट्रांसफर कर दी। एक साल इंतजार करने के बाद भी जब न तो लोन मिला और न ही पैसा लौटा, तब जाकर पीड़ित ने सकरी थाने में मामला दर्ज कराया।
सकरी नेचर सिटी निवासी राजेश पांडेय (50) दवा व्यवसाय करते हैं। 12 फरवरी 2024 को दोपहर में जिग्नेश त्रिवेदी नामक व्यक्ति ने उन्हें फोन कर मुंबई स्थित प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के जरिए प्रधानमंत्री समृद्धि योजना से 50 लाख का लोन दिलाने की बात कही। आरोपी ने दस्तावेज जमा करने के बाद तुरंत खाता में राशि आने का झांसा दिया।
कारोबारी ने दस्तावेज देने के बाद प्रोसेसिंग फीस के नाम पर सबसे पहले 19 हजार रुपए यूपीआई से ट्रांसफर किए। इसके बाद इंश्योरेंस चार्ज और अन्य शुल्क बताकर आरोपी ने 73.23 लाख रुपए तक वसूल लिए, जो यूपीआई और आईएमपीएस से लगभग 20 अलग-अलग खातों में जमा कराए गए।
लोन न मिलने पर कारोबारी ने लंबे समय तक इंतजार किया, लेकिन ठगों से न तो पैसे मिले और न ही कोई जवाब। आखिरकार पीड़ित ने सकरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जिग्नेश त्रिवेदी और उसके सहयोगियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
