
यूनुस मेमन

रतनपुर। शारदीय नवरात्र की सप्तमी तिथि पर 29 सितंबर को रतनपुर स्थित माँ महामाया मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं ने पहुँचकर देवी दर्शन किए। दूर-दराज़ से आए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख़्त और चाक-चौबंद रही। एसएसपी स्वयं रात तीन बजे तक नगर भ्रमण कर सुरक्षा इंतज़ामों का जायज़ा लेते रहे। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए मार्गों पर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया तथा जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया। इसके साथ ही 10 पैदल गश्त दल और वाहन पेट्रोलिंग दल को विशेष रूप से लगाया गया।

भीड़भाड़ के बीच किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने हेतु हजारों लोगों की सघन चेकिंग की गई। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों से 1000 से अधिक चूड़ा, पंच, कैंची और चाकू जैसे धारदार हथियारनुमा सामान जप्त किए गए। वहीं, अव्यवस्था फैलाने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

श्रद्धालुओं का कहना था कि इस बार दर्शन यात्रा के दौरान सुरक्षा और सुविधा की पूरी व्यवस्था रही और उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।

नवरात्रि की सप्तमी पर बिलासपुर पुलिस की सतर्कता और सघन निगरानी के चलते पैदल दर्शनयात्रा शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।
