
यूनुस मेमन

रतनपुर थाना अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1 कोरबा भावर में बुधवार सुबह एक खेत से पति-पत्नी की लाश बरामद होने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान अमित कुमार इदुवा (30 वर्ष), पिता संतोष इदुवा एवं उनकी पत्नी अंजू इदुवा (28 वर्ष) के रूप में हुई है। इस हृदयविदारक घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की रात दंपति अपने दो बच्चों – 10 वर्षीय बेटी और 7 वर्षीय बेटे के साथ महामाया मंदिर गए थे। रात करीब 11 बजे मंदिर से लौटने के बाद अमित अपनी पत्नी के साथ खेत की देखरेख के लिए निकल गए। सुबह जब बगल के खेत का किसान वहां पहुंचा तो उसने देखा कि अमित पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका हुआ है, जबकि पत्नी अंजू की लाश खेत की मेड़ पर पड़ी हुई है। यह दृश्य देखकर उसके होश उड़ गए और उसने तुरंत परिजनों व ग्रामीणों को सूचना दी।

परिजनों ने घटना की जानकारी रतनपुर पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। घटना की खबर फैलते ही पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई और सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए।
प्रारंभिक आशंका जताई जा रही है कि पति ने किसी विवाद के चलते पत्नी की हत्या करने के बाद आत्मग्लानि में आत्महत्या कर ली होगी। वहीं, दूसरी संभावना यह भी जताई जा रही है कि दोनों की किसी ने हत्या कर दी और घटना को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई हो।

फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सभी संभावित बिंदुओं पर जांच कर रही है। एसडीओपी व थाना प्रभारी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
इस दर्दनाक घटना से इदुवा परिवार के दोनों मासूम बच्चे अनाथ हो गए हैं। एकाएक हुए इस हादसे से पूरा गांव स्तब्ध है और लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।
