एसईसीएल के कर्मचारियों के लिए सप्ताहांत ख़ुशख़बरी ले कर आया है। कम्पनी ने 11वें नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट (NCWA-XI) के देय एरियर्स का सभी कर्मचारियों के खाते में भुगतान कर दिया है। लगभग 23 माह के देय एरियर्स के रूप में कम्पनी ने टैक्स कटौती उपरांत लगभग 952 करोड़ की राशि वितरित की है। एनसीडबल्यूए-11 का कार्यान्वयन 1 जुलाई 2021 से किया गया है जो कि जून 2026 तक प्रभावी रहेगा। कर्मचारियों को बढ़े वेतन अनुसार हीं सैलरी का भुगतान भी किया जा रहा है।
एसईसीएल के सभी 13 संचालन क्षेत्रों व वर्कशॉप को मिलाकर कुल पात्र कर्मचारियों की संख्या 37,417 रही जिसमें लगभग 28 हज़ार दैनिक वेतन भोगी व पीस रेटेड कर्मचारी हैं वहीं मासिक वेतन भोगी कर्मचारियों की संख्या लगभग 9000 है । एसईसीएल बिलासपुर स्थित मुख्यालय में लगभग 500 कर्मचारी कार्यरत हैं। एसईसीएल ने समग्र रूप से लगभग 1600 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान किया है जिसमें सरकार को प्रदत लगभग 450 करोड़ टैक्स की राशि शामिल है ।
कोरबा ज़िले में अवस्थित मेगा प्रोजेक्ट्स गेवरा में टैक्स सहित लगभग 101.50 करोड़, दीपका में लगभग 66 करोड़ व कुसमुंडा में लगभग 116 करोड़ की राशि का भुगतान किया गया है वहीं कोरबा में कुल (ग्रॉस) 181 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है।
इस अवसर पर सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा व निदेशक मंडल ने सभी कर्मचारियों को बधाई दी है।