

सामाजिक सेवा के क्षेत्र में लगातार सक्रिय शांता फाउंडेशन ने नवरात्रि के अवसर पर जरूरतमंदों की मदद के लिए विशेष पहल की। संस्था द्वारा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से 6 सिलाई मशीनें, छात्राओं को 2 साइकिलें तथा एक दिव्यांग को ट्राइसाइकिल प्रदान की गई।
संस्था के संस्थापक नीरज गेमनानी ने कहा कि सेवा कार्य का कोई निश्चित दिन नहीं होता, लेकिन नवरात्रि जैसे पावन अवसर पर किए गए सेवा कार्य से मां दुर्गा की विशेष कृपा प्राप्त होती है। उनका संकल्प है कि फाउंडेशन हर जरूरतमंद तक सहायता पहुंचाए।

कार्यक्रम में नीरज गेमनानी, जस्मीत सिंह टुटेजा, जय प्रकाश तिवारी, सुमित टाह और अनिता तिवारी सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम का आयोजन अनिल टाह (शोभा टाह फाउंडेशन), विशाल विधानी, डॉ. संतोष गेमनानी, एसपी इंफ्रा, हीरानंद छुगानी, अविनाश मोटवानी, चिंटू तोलानी, विशाल पमनानी और रवि भोजवानी के सहयोग से सम्पन्न हुआ।
शहर की एकमात्र संस्था, जो 365 दिन सामाजिक सेवा कार्य करती है, शांता फाउंडेशन ने नवरात्रि के नौ दिनों में नौ विशेष कार्य करने का संकल्प लिया है।
