

ग्रैण्ड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा की माता प्रकाश कौर होरा का बुधवार को आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही सामाजिक, व्यापारिक तथा सिख समाज में शोक की लहर व्याप्त हो गई।
प्रकाश कौर होरा, सरदार दिलेर सिंह होरा एवं प्रीतपाल सिंह होरा की माता, तथा तरणजीत सिंह, कमलजीत सिंह और सरबजीत सिंह होरा की दादी थीं। परिवार और परिचितों ने उनके निधन को बड़ी क्षति बताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।
परिवार के अनुसार, उनकी अंतिम यात्रा 4 दिसंबर, गुरुवार को दोपहर 12 बजे उनके निवास स्थान से देवेन्द्र नगर मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी। अंतिम संस्कार में अनेक गणमान्य व्यक्ति, समाजसेवी और व्यापारी वर्ग के शामिल होने की संभावना है।
होरा परिवार ने सभी शुभचिंतकों से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करने की अपील की है।
