साप्ताहिक जनदर्शन, कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं, आवश्यक कार्यवाही के दिए निर्देश


बिलासपुर, 30 सितम्बर 2025/कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने साप्ताहिक जनदर्शन में आज दूर-दराज से पहुंचे ग्रामीणों की फरियादें सुनी। उन्होंने एक-एक कर प्रत्येक व्यक्ति से मुलाकात कर उनका आवेदन लिया और आवश्यक कार्रवाई के लिए मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए। जनदर्शन में जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल एवं निगम आयुक्त श्री अमित कुमार ने भी लोगों की समस्याएं सुनी। लोगों ने जनदर्शन में व्यक्तिगत एवं सामुदायिक हित से जुड़े विषयों को लेकर जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए आवेदन दिया।
जनदर्शन में आज निरतू के किसान श्री दीपक कुमार सोनी ने कलेक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि उनकी निरतू में कृषि भूमि है। मेरे द्वारा किसान पंजीयन कार्ड बनवाने लोक सेवा केंद्र में जाकर संपर्क किया गया परंतु किसी कारणवश कार्ड बनने में दिक्कतें आ रही है। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने इस मामले को संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ग्राम बांसाझाल निवासी श्री नारायण दास मानिकपुरी ने नेशनल हाईवे 45 में प्रभावित मकान का मुआवजा दिलाने की मांग की। कलेक्टर ने एसडीएम कोटा को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। ग्राम सिंघरी निवासी श्री अमित कुमार माड़वा ने प्रधानमंत्री आवास की प्रथम किस्त की राशि जारी कराये जाने के लिए आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि वे रोजी मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते है। मेरे नाम से आवास स्वीकृत हुआ है, जिसकी प्रथम किश्त की राशि जारी होने के पश्चात भी मेरे खाते में रूपए नहीं आए है। कलेक्टर ने सीईओ जिला पंचायत को मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!