मस्तूरी विधायक ने किया 61 लाख के विभिन्न विकास कार्यो का भूमि पूजन, मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के एक दर्जन गांवों को मिली विकास कार्यो की सौगात

बिलासपुर। मस्तुरी विधायक डॉ. कृष्णमूति ने एन चुनाव के पहले अपने निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न गांवों का
दौरा कर जहां सघन संपर्क कर रहे है। वही विधायक निधि से गांव वासियों की मांग पर विभिन्न निर्माण कार्यो का भूमि पूजन कर गांव वालों की मांग भी पूरी कर रहे है। विगत दो दिनों से डॉ. बांधी का मस्तूरी क्षेत्र में संघन दौरा जारी है। इसी कड़ी में उन्होने शुक्रवार को कुकुर्दीकेरा में 3 लाख की लागत से बनने वाले रंगमंच भवन का भूमि पूजन किया इसी के साथ ग्राम हरदी में सामुदायिक भवन, मनवा में छज्जा निर्माण, जैतपुरी में पुलिया निर्माण, सेमराडीह में सामुदाियक भवन, व विद्याडीह में रंगमंच चबुतरा निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर ग्रामीणों की मांगाों को पूरा किया । जैतपुरी के ग्रामीण लम्बे समय से नाले के उपर पुलिया निर्माण की मांग कर रहे थे। जब विधायक ने पुलिया निर्माण का भूमिपूजन किया तो ग्रामीणों ने विधायक का धन्यवाद करते हुए कहा िक इस पुलिया निर्माण से हम ग्रामीणों को आवागम में बहुत सुविधा होगी। वाकी समय तो काम चल जाता था लेिकन बरसात के मौसम में हमकों बहुत परेशानी होती थी।


इसी दौरान तय कार्यक्रम के तहत डॉ. बांधी आज सबसे पहले अपने विधानसभा क्षेत्र के पाराघाट, किसान परसदा, ईटवा, भदौरा, और सरगंवा में 30 लाख की लागत से बनने वाली सी सी रोड निर्माण कार्यो का नारियल तोड़कर भूमि पूजन किया। इस दौरान वहां उपस्िथत कार्यकर्ता व ग्रामीणांे ने विधायक का धन्यवाद करते हुए उनके सम्मान में डॉ. बांधी जिन्दाबाद के नारे लगाये । इस दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए डॉ. बांधी ने कहा कि पिछले पांच सालों में जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है तब से प्रदेश सहित मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य पूरी तरह से रूक गया है। भाजपा शासन काल में बहुत तेजी से विकास कार्य हुआ था। मस्तूरी क्षेत्र में स्थित गौठानों की स्थिति बहुत ही खराब है। प्रदेश सरकार की नरवा घुरूवा, बाड़ी और गौठान योजना सिर्फ कागजों तक ही सीमित है। धरतल पर इसका कोई अस्तिव नही है। गौठानों योजना होने के बाद भी मस्तूरी सहित प्रदेश में गौ माता की भूख प्यास व सड़क दुर्घटनाओं में असमय ही मौत हो रही है। जिले के आर्दश गौठान में शामिल नेवरा गांव में 15 गौ वंशों की भूख प्यास से मौत हो गई। जबकि नेवरा गांव में स्थित गौठान का उद‍्घाटन करने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वयं आये थे। और इस गांव में स्थित गौठान को महिमा मडि़त कर सर्व सुविधायुक्त गौठान का दर्ज दिया गया था । उसकी गांव में 15 गौवंशों की भूख प्यास से मौत हो गई । यह स्थित सिर्फ एक गांव के गौठान की नही प्रदेश में स्थित सभी गौठानों की है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार झूठी सरकार है। और जनता को ठगने का काम कर रही है। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने भाजपा को समर्थन देने की बात कही जिस पर बांधी ने फिर कहा कि आप का विश्वास ही मेरी ताकत है तो मेरी जिम्मेदारी को और बढ़ाता है। उन्होंने ग्रामीणों को मस्तूरी संपूर्ण विकास का भरोसा दिलाया।


आज कार्यक्रम के दौरान विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी सहित सरपंच गण भाजपा कार्यकर्ता समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!