

बिलासपुर। नवरात्र पर्व पर शहर में डांडिया, गरबा और माँ दुर्गा दर्शन हेतु बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और नागरिकों की भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए यातायात पुलिस ने विशेष ट्रैफिक मार्गदर्शिका जारी की है।
यातायात पुलिस के अनुसार दिनांक 26 सितंबर 2025 को शाम 5 बजे से रात्रि 12 बजे तक शहर के विभिन्न मार्गों पर आवागमन व्यस्ततम रहेगा। इस दौरान नागरिकों से अपील की गई है कि वे अधिकतम छोटे वाहनों और पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करें तथा अपने वाहनों को केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही खड़ा करें।

गोड़ पारा माँ दुर्गा दर्शन स्थल (न्यूव रिवर व्यू) के लिए तय पार्किंग स्थल इस प्रकार हैं –
- लाल बहादुर शास्त्री स्कूल परिसर
- हैप्पी स्ट्रीट
- बाजपेई मैदान
- कोतवाली मल्टीलेवल पार्किंग
- रामसेतु सरकंडा की ओर निर्माणाधीन मार्ग
- फुटबॉल ग्राउंड
- देवकी नंदन स्कूल परिसर
वहीं, रास डांडिया – महाराणा प्रताप चौक क्षेत्र में पार्किंग व्यवस्था हेतु –
- गरबा डांडिया परिसर
- भाटिया पेट्रोल पंप के पास – स्थल तय किए गए हैं।
यातायात पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे पंडाल परिसर में किसी भी प्रकार से वाहन प्रवेश न करें, केवल निर्धारित एंट्री व एग्जिट मार्ग का ही पालन करें ताकि श्रद्धालुओं को सहज व सुरक्षित दर्शन मिल सके और आवागमन में अव्यवस्था की स्थिति न बने।
इसके साथ ही पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि नगर में अन्य कार्यक्रमों को ध्यान में रखते हुए आवश्यकता पड़ने पर विभिन्न स्थानों पर पार्किंग, डायवर्जन और नो-एंट्री व्यवस्था भी की जा सकती है। अतः सभी नागरिकों से आवश्यक यातायात निर्देशों का पालन कर सहयोग प्रदान करने की अपील की गई है।
