

कोटा एसडीओपी आशीष अरोड़ा का तबादला हो गया है, उन्हें बतौर एसडीओपी भाटापारा- बलौदाबाजार भेजा गया है। उनके स्थान पर भाटापारा बलौदाबाजार के एसडीओपी सिद्धार्थ बघेल अब कोटा एसडीओपी होंगे। करीब साल भर से कुछ अधिक समय तक बतौर कोटा एसडीओपी रहे आशीष अरोड़ा ने इस दौरान अपनी गहरी छाप छोड़ी है। इस बीच उन्होंने कई महत्वपूर्ण मामलों को अपनी सूझबूझ से सुलझाया। अपनी कद काठी के लिए पूरे पुलिस महकमे में अलग से पहचाने जाने वाले आशीष अरोड़ा वॉलीबॉल के जाने-माने खिलाड़ी रहे हैं।
उन्होंने कई मर्तबा भारत का प्रतिनिधित्व अंतरराष्ट्रीय स्पर्द्धाओं में किया। छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद पुलिस सेवा में प्रथम शहीद गुंडाधुर सम्मान भी आशीष अरोरा को ही दिया गया था। इसके अलावा भारतीय पुलिस सेवा में जिम्मी जॉर्ज अवार्ड के साथ ही वालीबॉल के लिए एशिया के बेस्ट खिलाड़ी के रूप में भी वे चुने गए थे ।आशीष अरोड़ा अपने वॉलीबॉल खेल में 36 देशों में भारतीय वॉलीबॉल खिलाड़ी टीम में शामिल रहे हैं।
