

कोटा थाना क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग किशोरी जुलाई महीने में अचानक गायब हो गई । परिजनों ने आसपास और रिश्तेदारों में ढूंढा लेकिन उसकी कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई। साथ ही बताया गया कि परिजनों को आशंका है कि उनकी बेटी को कोई बहला फुसलाकर भगा ले गया है। पुलिस ने जानकारी हासिल की तो पता चला कि कोटा थाना क्षेत्र के करैहा पारा में रहने वाले 22 वर्षीय अग्निवेश सारथी उर्फ गोल्डी के साथ नाबालिक किशोरी का कथित प्रेम संबंध था, जिसके बाद पुलिस ने दोनों की खोज पड़ताल शुरू की तो नाबालिग किशोरी अग्निवेश सारथी के ही करैहापारा स्थित घर में मिली । पता चला कि दोनों पति-पत्नी की तरह रह रहे थे और अग्निवेश नाबालिग लड़की के साथ शारीरिक संबंध भी बना रहा था। इसके बाद पुलिस ने उसे बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया। वहीं नाबालिग किशोरी को बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
