

बिलासपुर, 20 सितंबर 2025।
अवैध नशा के विरुद्ध सीपत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम पंधी में दबिश दी और 12 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त की।
पुलिस ने मौके से आरोपी ऋषि सूर्यवंशी (उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम पंधी चारपारा) को गिरफ्तार किया। जब्त शराब की कीमत लगभग ₹3600 आंकी गई है।
आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है।
सीपत पुलिस ने कहा कि अवैध शराब और नशे के कारोबार पर इसी तरह लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
