
यूनुस मेमन


बिल्हा विकासखंड के ग्राम पंचायत मदनपुर के सरपंच विश्वनाथ साहू द्वारा हाट बाजार लगने वाले शासकीय भूमि के 10.20 डिसमिल पर पक्का मकान बना लिया गया है। वही सरपंच द्वारा गौठान की शासकीय भूमि के 2 एकड़ पर भी खेत बनाकर कब्जा किया गया है। बताया जा रहा है कि इसी मुद्दे पर मदनपुर गांव के लोगों ने 6 जून को जनदर्शन में शिकायत की थी लेकिन आज तक इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई। आरोप है कि हल्का पटवारी राजस्व निरीक्षक और सरपंच द्वारा मिलीभगत कर इस मामले को दबाया जा रहा है, जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कलेक्टर से लेकर थाना और अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी है कि आगामी 7 दिनों के अंदर अगर ग्राम पंचायत मदनपुर के सरपंच के विरुद्ध कार्यवाही नहीं हुई और उनके कब्जे से बेजा कब्जा नहीं हटाया गया तो राष्ट्रीय राजमार्ग, रानी गांव चौक पर ग्रामवासी चक्का जाम करेंगे।

