

बिलासपुर, 20 सितंबर 2025।
सिविल लाइन थाना पुलिस ने सड़क पर खतरनाक तरीके से बाइक चलाने वालों पर नकेल कसते हुए शनिवार को एक युवक को पकड़ लिया।
जानकारी के अनुसार, पुलिस की बाइक पेट्रोलिंग टीम ने मिनीबस्ती क्षेत्र में बिना नंबर की पल्सर मोटरसाइकिल से स्टंट कर रहे युवक को रोका। आरोपी की पहचान आशीष सोनवानी (उम्र 21 वर्ष, निवासी ओमनगर जरहाभाठा) के रूप में हुई है। उसके विरुद्ध धारा 281 बीएनएस तथा मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 और 189 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सड़क पर खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई की जाएगी और ऐसे कृत्यों को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
