स्वच्छ गणेश पंडालःमां महामाया गणेशोत्सव प्रथम तो एकता गणेश समिति दूसरे स्थान पर रहा , तीसरे स्थान पर जोन क्रमांक 7 विसर्जन टीम

बिलासपुर- स्वच्छ गणेशोत्सव अभियान 2025 के तहत नगर निगम द्वारा आयोजित स्वच्छ गणेशोत्सव पंडाल प्रतियोगिता में मां महामाया गणेशोत्सव समिति सरकंडा ने बाजी मारी हैं।स्वच्छता के पैमाने में मां गणेशोत्सव समिति सबसे खरा उतरी है,इसके बाद द्वितीय स्थान प्राप्त किया है भारतीय नगर की एकता गणेशोत्सव समिति ने तो वहीं तीसरे स्थान पर जोन क्रमांक 7 की विसर्जन टीम द्वारा किया गया गणेशोत्सव आयोजन है। नगर निगम द्वारा स्वच्छ गणेशोत्सव पंडाल प्रतियोगिता आयोजित करने के बाद निगम की स्वच्छता की टीम द्वारा शहर के सभी गणेशोत्सव पंडालों का निरीक्षण किया गया,जिसके बाद पंडाल एवं आसपास साफ सफाई रखने,स्वच्छता के मापदंडों का किस समिति ने पालन किया हैं,इन पैमानों पर समितियों को परखा गया। जिसके बाद निर्णायक टीम द्वारा प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान का चयन किया गया। तीनों विजेता समितियों को आज पं.देवकीनंदन दीक्षित सभागृह मे आयोजित स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा पुरस्कार राशि और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

शहर को सबसे स्वच्छ शहर बनाने में जुटे नगर पालिक निगम ने आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए गणेश पंडालों को स्वच्छ गणेश पंडाल प्रतियोगिता का आगाज किया था। जिसका उद्देश्य स्वच्छता को जन आंदोलन बनाना और गणेश उत्सव के दौरान गंदगी होने से रोकना था । इसके लिए सभी जोन क्षेत्रांतर्गत के गणेश आयोजन समितियों के साथ बैठक करके निगम ने प्रतियोगिता की जानकारी दी थी और पंडालों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने तथा नियमानुसार व्यवस्था बनाने की अपील की थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!