शारदीय नवरात्रि की तैयारी को लेकर मंदिर ट्रस्ट और जिला प्रशासन के अधिकारियों की हुई अहम बैठक

यूनुस मेमन

आगामी 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक़ शारदीय क्वार नवरात्रि महोत्सव आदिशक्ति मां महामाया देवी रतनपुर में आरंभ होने जा रहा है ,जिसकी व्यवस्था को लेकर मंदिर ट्रस्ट अपनी तैयारी में पूरी तत्परता के साथ जुट गई है, जिसके चलते आज महामाया मंदिर कार्यालय में एक प्रशासनिक बैठक रखी गई, जहाँ विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे इस दौरान कलेक्टर संजय अग्रवाल एवं बिलासपुर एसपी रजनीश सिंह , के उपस्थिति मे  बैठक आरंभ की गई, जहां पर  विभिन्न विभागों से उपस्थित अधिकारियों को शारदीय क्वार नवरात्रि पर्व के दौरान व्यवस्था बनाए रखने के सम्बन्ध आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग, पीडब्ल्यूडी, विद्युत विभाग, व पुलिस विभाग आदि उपस्थित रहे, जहां संबंधित विभागों को अपने अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए व नवरात्र पर्व के दौरान विभिन्न विभागों के द्वारा प्रशासनिक स्टाल भी लगाए जाने की बात कही गई जिसमें मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य व सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएगा,आने वाले दर्शनार्थियों को आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में मंदिर ट्रस्ट ने अपनी कमर कस ली है और तैयारियां जोरों पर है इस बार  नवरात्रि पर्व के दौरान विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे  इस दौरान नवरात्रि पर्व की सप्तमी तिथि को लाखों की संख्या में पदयात्री मंदिर दर्शन के लिए पहुंचते हैं जहां से उनकी वापसी के लिए लगभग 50 बसों की व्यवस्था की गई है जिसे मंदिर दर्शन के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को वापसी के लिए किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना करना न पड़े। बिलासपुर एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े निर्देश दिए चौक चौराहा पर कैमरे लगाने एवं ट्रैफिक व्यवस्था एवं आदतन अपराधियो एवं नशेड़ियों के खिलाफ कारवाई के निर्देश दिए, जिससे शांति व्यवस्था बनी रहे,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!